Advertisment

ARMYDAY के खास मोके पर सुशांत सिंह ने शेयर किया अपनी फिल्म 'राइफलमैन' का फर्स्ट लुक

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
ARMYDAY के खास मोके पर सुशांत सिंह ने शेयर किया अपनी फिल्म 'राइफलमैन' का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राइफलमैन' में बिजी है। हाल ही में सुशांत ने आर्मी दिवस के खास मौके पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के नाम को और जारी किए गए लुक को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म एक आर्मी मैन की कहानी होगी, जिसे अपने देश की रक्षा करने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

Advertisment

बता दें कि सुशांत के पास इस साल 12 फिल्में है। इसे लेकर उन्होंने कहा था कि 'मैं पास इस साल 12 फिल्में है। मुझे नहीं पता कि इनमें से कौनसी पहली फिल्म होगी जो शुरू होगी लेकिन जो दो फिल्में जो आपने कही है (चंदा मामा दूर के और पैरालंपियन मुरलीकांत पाटेकर की बायोपिक) अभी भी पाइपलाइन में है। यह मुझे तय करना है कि मैं अगला कौन सा प्रोजेक्ट करुंगा और इसके बाद मेरी फिल्में कैसा प्रदर्शन करती है इस पर निर्भर करेगा। ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं करना चाहता हूं लेकिन कर नहीं सकता हूं।'

फिलहाल सुशांत की फिल्म  'सोनचिरैया' 9 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Advertisment
Latest Stories