कादर खान को आखिरी विदाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने कही यह बात By Chhavi Sharma 31 Dec 2018 | एडिट 31 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन अभिनेता और डायलॉग राइटर कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। 81 साल की उम्र में सोमवार शाम को कनाडा में उनका निधन हो गया। जी हां उनके इस दुनिया से चले जाने से उनके फैंस और फैमिली काफी दुखी हैं। कादर खान के काफी प्रशंसक रहे हैं और आज भी लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं हालाँकि कादर खान के साथ काम कर चुके एक्टर भी उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कादर खान को आखिरी श्रद्धांजलि दी है। बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपना दुख जताया है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में कादर खान के जाने का दुख जाहिर किया तो साथ ही उनकी तारीफ भी की और अपनी सक्सेस का क्रेडिट भी उन्हें दिया। ?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1079979047885520901&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-rip-kadar-khan-amitabh-bachchan-last-tribute-to-veteran-comedian-write-heartfelt-note-2340511.html अमिताभ लिखते हैं-'कादर खान गुजर गए। दुखद और निराशाजनक खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। वह प्रतिभा के धनी और फिल्मों के लिए समर्पित कलाकार थे। वह गजब के लेखक थे। मेरी ज्यादातर कामयाब फिल्में उन्हीं ने लिखीं। वह मेरे अजीज दोस्त और गणितज्ञ भी थे।'' आपको बता दें कि जब कादर खान को खलनायक के रूप में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने कॉमेडियन के रूप में काम करना शुरू कर दिया। शशि कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी। दोनों अभिनेताओं ने लगभग 100 फिल्मों में एक साथ काम किया है। कादर खान ने कई फिल्मों में डायलॉग राइटर के तौर पर भी काम किया है। कादर खान ने अपने सिने करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। ख़ैर अपने दमदार काम के चलते यह दिगज अभिनेता हमारे दिलों में सदेव जिंदा रहेगा। #Amitabh Bachchan #Kadar Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article