/mayapuri/media/post_banners/dd1dcb58d3bc9ba62a159b1771a42f53fe1bf8b0244a34216a6df97bc300e5ff.jpg)
Kantara 2: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' (Kantara) को फैंस का भरपूर प्यार मिला. इस बीच फिल्म कांतारा फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ चुकी हैं. वहीं कांतारा के प्रोड्यूसर विजय किरांगदुर (Vijay Kiragandur) ने इस बात की खुद पुष्टि की है कि जून 2023 से 'कांतारा' (Kantara 2) के प्रीक्वल की शूटिंग शुरु हो जाएंगी.
जल्द शुरु होगी 'कांतारा' 2 की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/e9bfe854f13ec24eb45a222ea6c85ff8e96336cf8d6ef362e2049d3a273ff006.jpg)
आपको बता दें कि 'कांतारा' (Kantara) की प्रोडक्शन कंपनी हॉम्बल फिल्म्स (Hombale Films founder Vijay Kiragandur) ने इस बात की पुष्टि की है कि 'कांतारा 2' (Kantara 2) में ऋषभ शेट्टी भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसके साथ वह निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. वहीं विजय किरांगदुर, "ऋषभ अब कहानी लिख रहे हैं और फिल्म के लिए रिसर्च करने के लिए दो महीने के लिए अपने लेखन सहयोगियों के साथ कर्नाटक के जंगलों में गए हैं". इसके साथ उन्होंने आगे खुलासा किया कि फिल्म जून 2023 में फ्लोर पर जाएगी क्योंकि ऋषभ मानसून के दौरान शूटिंग करना चाहते हैं. कांतारा 2 एक अखिल भारतीय फिल्म होगी. पहली फिल्म मुंह से बोलकर सनसनी बन गई. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
ये होगी 'कांतारा' 2 की कहानी (Kantara 2 Story)
/mayapuri/media/post_attachments/0b8013db782e9f5012f2475c0834cc9e669303ee4cced686190716ae7dddf593.jpg)
'कांतारा' 2 की कहानी सीक्वल की बजाय प्रीक्वल होगी. फिल्म की कहानी राजा, गांव वालों और उनके देवता दैव के बीच के रिश्ते पर आधारित होगी. फिल्म के पहले भाग में दिखाया गया है कि राजा दैवा से वादा करता है कि वह ग्रामीणों को जमीन देगा, साथ ही उनकी रक्षा करेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' पिछले साल 2022 सितंबर में रिलीज हुई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. फिल्म ने पहले अपनी कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया गया था. वहीं ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में किशोर, अच्युत कुमार, प्रोमद शेट्टी और सप्तमी गौड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)