Rishabh Pant to be Airlifted :देहरादून से दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी By Ishika Gulatii 31 Dec 2022 | एडिट 31 Dec 2022 07:18 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का हाल ही में बेहद ही खतरनाक सड़क हादसे की चपेट में आ गए थे जिसके कारण उन्हें कई गहरी चोटें भी आई हैं. उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऋषभ के लिए लगातार दुआओं का दौर जारी है. उनके फैंस और परिवार उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है. 25 वर्षीय इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो अब दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ऋषभ को देहरादून से दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. देहरादून से दिल्ली एयरलिफ्ट होंगे ऋषभ आपको बता दें, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को ख़तरनाक एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वह बाल बाल बचे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा का कहना है कि, ‘ दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की एक टीम देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल के लिए रवाना हो रही है. जहां वो ऋषभ की पूरी स्तिथि को मॉनिटर करेंगे और चीज़ो को परखेंगे. अगर ज़रुरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली भी बहुत जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा और इस बात की संभावना ज़्यादा हैं कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट करें.’ डॉक्टर्स के द्वारा पंत के MRI को टाला गया दर्द और सूजन के कारण अभी ऋषभ के टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन एक दिन के लिए टाल दिया गया था. देहरादून के मैक्स अस्पताल में जो डॉक्टर ऋषभ का इलाज कर रहे हैं, उन्हें आशंका है कि विकेटकीपर के दाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई है, इसलिए घुटने के ऊपर स्प्लिंटेज भी किया गया है. वहीं, उनके दाएं टखने में भी लिगामेंट इंजरी की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, क्रिकेटर की हालत स्थिर बताई जा रही है, वो होश में हैं और अपने आस पास लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. #cricketer Rishabh Pant #Cricketer Rishabh Pant accident हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article