/mayapuri/media/post_banners/35f91916a0efe9366a44e5341277cb2d55b690771e0acf26911395a72b32c251.jpg)
ऋषि कपूर इन दिनों कैंसर का इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। हाल ही में ऋषि कपूर ने सारा अली खान की ट्वीट करके तारीफ की है। दरअसल, सारा अली खान की एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं। जिनमें वह अपना लगेज खुद संभालती नजर आ रही थीं। सारा एक सेलिब्रिटी नहीं बल्कि आम इंसान की तरह अपना लगेज खुद लेकर जा रही थीं। जिससे ऋषि कपूर बहुत खुश हुए और उन्होंने सारा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया- बहुत खूब सारा। तुमने एक उदाहरण साबित किया है कि सेलिब्रिटीज को एयरपोर्ट पर कैसे व्यवहार करना चाहिए। किसी को परेशान ना करना, अपना लगेज खुद लेकर जाना और कोई चमचा नहीं। एयरपोर्ट लुक में डार्क ग्लासेस भी नहीं। तुमने बिना किसी डर के अपना आत्मविश्वास दिखाया।
/mayapuri/media/post_attachments/538046caa35826746c815b344381c680b83b2a3efb0ef76ea05b88bb63e6322f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ccf68f4236e095530655c7e43cac0c2f4ab11c1c5499e4ebc73489099f827975.jpg)
आपको बता दें सारा अली खान सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा ने इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में सारा कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं उन्होंने अब वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' की शूटिंग शुरु कर दी है।
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)