Advertisment

ऋषि कपूर ने किया अपनी बीमारी का खुलासा कहा-‘अब मैं कैंसर से फ्री हूं’ लेकिन...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ऋषि कपूर ने किया अपनी बीमारी का खुलासा कहा-‘अब मैं कैंसर से फ्री हूं’ लेकिन...

कुछ समय पहले ऋषि कपूर अमेरिका अपनी किसी बीमारी का इलाज़ कराने गए थे. और अभी भी उनका इलाज़ वहां चल रहा. लेकिन अभी तक यह खबर किसी को नहीं की आखिर ऋषि कपूर को हुआ क्या है? और उन्हें कौन सी बीमारी है. उनके सभी फैन्स चिंता में थे. कुछ समय बाद खबर आई की उन्हें कैंसर लेकिन उनके भाई रणधीर कपूर ने इसे महज एक अफवाह बताया. लेकिन हम आपको बता दें की ऋषि कपूर की बीमारी खुलासा हो गया है और ऋषि कपूर के ठीक होने की खबरें भी आ गई है. और अपनी बीमारी की जानकारी खुद ऋषि कपूर ने फैंस को दी है. ऋषि कपूर उसी बीमारी का इलाज़ करा रहे है जिसका अनुमान लगाया गया था जी हाँ उन्होंने कैंसर से जंग का भयावह अनुभव अपने फैंस से शेयर किया है.

Advertisment

ऋषि कपूर ने किया अपनी बीमारी का खुलासा कहा-‘अब मैं कैंसर से फ्री हूं’ लेकिन...

ऋषि कपूर मे बताया कि '1 मई को यूएस में मेरा 8 महीने लंबा ट्रीटमेंट शुरू हुआ था. मुझ पर भगवान की कृपा थी कि अब मैं कैंसर से फ्री हूं.' उन्होंने बताया 'मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना है जिसमें कम से कम 2 महीने लगेंगे. बीमारी से छूटना बड़ी बात है और यह सब मेरे परिवार और मेरे फैंस की प्रार्थनाओं और दुआओं के कारण हुआ है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.'

ऋषि कपूर ने किया अपनी बीमारी का खुलासा कहा-‘अब मैं कैंसर से फ्री हूं’ लेकिन...

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कैंसर फ्री भले ही हो गए हैं लेकिन अभी भी उनका मेडिकल ट्रीटमेंट अमेरिका में चल रहा है. डॉक्टर्स का कहना है की उन्हें अभी रिकवर होने में वक्त लगेगा. खबरें ऐसी भी हैं कि वो कुछ महीनों बाद भारत वापस भी लौट आएंगे. इस जानकारी को फिल्म मेकर और ऋषि कपूर के जिगरी दोस्त राहुल रवैल ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर दी थी. कि ऋषि कपूर अब कैंसर मुक्त हैं. राहुल ने ऋषि कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर (चिंटू) अब कैंसर फ्री हैं. वहीं अब फैंस को इंतजार है तो बस ऋषि कपूर की वापसी का.

Advertisment
Latest Stories