Rishi Kapoor से लेकर Ranbir Kapoor इन सेलेब्स ने फिल्मों में किया डबल रोल, जानें यहां By Asna Zaidi 28 Nov 2022 | एडिट 28 Nov 2022 11:22 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि एक से भले दो. यानी अकेले से दुकेला होना हर हाल में बहुत अच्छा है. वहीं बॉलीवुड में भी यह फॉर्मूला काफी प्रयोग किया जाता है. जब एक ही एक्टर को किरदार दिए जाते हैं. जैसे दिलीप कुमार की राम और श्याम, हेमा मालिनी की सीता और गीता, अमिताभ बच्चन की डॉन और न जाने बॉलीवुड सितारों ने अपनी फिल्मों में डबल रोल निभाकर फिल्म को हिट बनाया हैं. वहीं आज हम अपने आर्टिकल के जरिए उन एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में डबल भूमिका निभाई थी. 1. ऋषि कपूर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. कई अवॉर्ड भी जीते. उनके द्वारा निभाई गई दोहरी भूमिकाओं की बात करें तो उन्हें पहली बार साल 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म 'राजा' में दोहरी भूमिका में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक इंस्पेक्टर राम और दूसरे राजा की भूमिका निभाई थी. 2. धर्मेंद्र सुपरस्टार धर्मेंद्र जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की और लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने करियर में कई डबल रोल वाली फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें पहली बार साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म 'इज्जत' में डबल रोल में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने एक शेखर और दूसरे दिलीप सिंह का किरदार निभाया था. 3. अजय देवगन अजय देवगन की जो पिछले 3 दशकों से फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं और इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. अजय देवगन ने कई फिल्मों में डबल रोल भी किया है. अजय पहली बार 1999 में आई फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' में डबल रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय एक रोल में अजय मल्होत्रा और दूसरे रोल में तौहीद उर्फ राजू के रोल में नजर आए थे. 4. रणबीर कपूर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल में फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे. जिसमें रणबीर एक ऐसे बागी के किरदार में दिखाई दिए, जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटता है. 5. रणवीर सिंह बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में दिखाई देंगे. 'सर्कस' के निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म का पोस्टर मेकर्स द्वारा शेयर कर दिया गया हैं. फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर 2022 क सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी. #bollywood news in hindi #bollywood news #bollywood hindi news #hindi news #bollywood entertainment hindi news #google news #google news in hindi #double role actors #double role in films हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article