/mayapuri/media/post_banners/5800d40656379e2b3163f8887534613ca7eddc8628c22c305923ec94f5507e63.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर पिछले 8 महीने से न्यूयॉर्क में हैं और वहां वो अपना कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान ऋषि कपूर से उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए कई सेलेब्स न्यूयॉर्क में उनसे मिल चुके हैं। ऋषि कपूर की कुछ तस्वीरें भी पिछले दिनों सामने आईं हैं, जिसमें वो पहले से थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6a7dad1016acc16b3885c9976d08371d8a6d219cbdba2d46df849857900b945b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/40b3919652bd0c67ba9f828426ccb11a83b89f0135dcb58aa80574598114f3f5.jpg)
ऋषि कपूर ने अब अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज मुझे न्यूयॉर्क में आठ महीने हो गए हैं। क्या मैं कभी घर जा पाऊंगा?' उनके इस इमोशनल पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द से जल्द अपने घर और परिवार के बीच लौटना चाहते हैं। उनके इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
वहीं, कुमार विश्वास ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'स्याह रात नहीं नाम लेती ढलने का, यही तो वक्त है सूरज तेरे निकलने का..!' मालूम हो कि ऋषि कपूर कैंसर से मुक्त हो चुके हैं, लेकिन अपना इलाज पूरा होने तक उन्हें वहां रुकना होगा। करीब एक महीने पहले उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो अब कैंसर मुक्त हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/a4dceabcbacf21f42444425612b688bb258f45f430a49c66620740359fef5c32.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bf064f2a8686ecff6764564ad1c23d9a2db63aa37accdce7d3895dfb9f80758d.jpg)
बता दें कि ऋषि कपूर से मिलने मुकेश अंबानी से लेकर कई बॉलीवुड सितारे तक पहुंच चुके हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी संग ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे थे। इसके बाद मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपनी टीना अंबानी के साथ ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे थे। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और विक्की कौशल भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/bef5b59064fcc5d8b39407f887cac09e3778f3dd0dcfc8cb6ef994729db83505.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/79f5303178b007b75401fbf0ff2241b2cc167978009784452368f6cd17c68c9d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)