ऋषि कपूर के भारत लौटने से पहले रिलीज हुआ उनकी फिल्म का पोस्टर, 19 जुलाई को होगी रिलीज By Sangya Singh 26 Jun 2019 | एडिट 26 Jun 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयार्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। वह पिछले कई महीने से भारत चाहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन इस बीच उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। ऋषि कपूर भले ही अभी भारत नहीं आ रहे हैं, लेकिन बहुत जल्दी उनकी फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। जी हां, उनकी फिल्म ‘झूठा कहीं का’ 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पहला पोस्टर आज रिलीज किया गया है। पोस्टर में ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखने पर लगता है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। पोस्टर में ऋषि कपूर और जिमी शेरगिल एक चाइनीज लड़ी में बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, ओमकार कपूर और सनी सिंह मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों ने सिर पर एक हेलमेट पहना हुआ, जिस पर दो केन रखी हुई है। फिल्म में इन सबके अलावा लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। ‘झूठा कहीं का’ को समीप कांग ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की पंच लाइन में कहा गया है कि झूठे लोगों के पास अच्छी याददाश्त होनी चाहिए। बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल ही न्यूयॉर्क में कैंसर का ईलाज करवा रहे थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। लेकिन उनकी अभी एक और सर्जरी होनी बाकी है। इस बीच उनसे मिलने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी मिलने न्यूयॉर्क जा चुके हैं। #Jimmy Sheirgill #Manoj Joshi #Sunny Singh #Jhootha Kahin Ka #Omkar Kapoor #rishi kapoor #first look poster #Lillete Dubey हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article