/mayapuri/media/post_banners/7984db95299cda64f03ffcb0fa21d5dda46cbdf71fdb2e7d4245c86d3a89be61.jpg)
इंडिया तो पाकिस्तान से मैच हार चुकी है लेकिन इस मैच से पहले इंडिया में इस मैच के लिए लोगों का क्रेज़ देखने लायक था। पूरा इंडिया ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। जिसमें बॉलीवुड सबसे आगे था भारत पाक फाइनल मैच के लिए बॉलीवुड सितारे जोर-शोर से सोशल मीडिया पर सुबह से टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने में लगे हुए थे। ऐसे में रितेश देशमुख ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा, 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद'। लेकिन तभी एक यूज़र ने रितेश के इस कमेंट पर ऐसा रिप्लाई किया की रितेश को बहुत गुस्सा आ गया। असल में हुआ यूँ कि रितेश के इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए वहीदुल्ला नाम के इंटरनेट यूजर ने लिखा 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद'।
इसके बाद तो जैसे वहीदुल्ला के कमेंट की आलोचना करने वालों की लाइन लग गई। एक के बाद एक कमेंट में इस कमेंट की आलेचना की जाने लगी। जिसके बाद जैसे ही रितेश को इस कमेंट के बारे में पता चला रितेश देशमुख ने इस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। ब्लॉक करने के बाद रितेश देशमुख ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होने बताया कि, 'सर आपको ब्लॉक कर दिया गया है.. मेरे देश के खिलाफ कभी कुछ मत कहिएगा.. आपके अच्छे जीवन की कामना.. जय हिन्द।' रितेश का इतने पोलाइट तरीके से इस मामले को संभालना और इतनी समझदारी से देश प्रेम दिखाना सबको पसंद आया। अपने देश के साथ दूसरों कि शुभ कि कामना सिर्फ एक अच्छा इंसान और सच्चा देश भक्त ही कर सकता है।