/mayapuri/media/post_banners/404adf09545248432ed5906857b1c77842d1501a24e65c83bb65834358da4070.jpeg)
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज पूछताछ के 12वां दिन है।रिया चक्रवर्ती,जो इससे केस में मुख्य रूप से जुड़ी हैं, उनसे पूछताछ के आज ये लगातार 5वां दिन है। सोमवार को सीबीआई ने रिया से 9 घंटे तक पूछताछ की।कई सवालों ने रिया को परेशान कर दिया।
पिछले 4 दिनों में सीबीआई रिया से पहले दिन 10 घंटे,दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन भी 9 घंटे पूछताछ कर चुकी है।पूछताछ का आज 5वां दिन होगा।चार दिनों में रिया से 35 घंटे पूछताछ की जा चुकी है।
/mayapuri/media/post_attachments/b5f3c457c305486b915d6007169c6a19281204dd23c667e213c6cb129ea61175.jpeg)
बताया जा रहा है कि चौथे दिन के सवालों से रिया कुछ परेशान थी।रिया कुछ सवालों के जवाब देने में हिचक रही थी।ड्रग्स को लेकर किये गए सवालों पर रिया ज्यादा परेशान नज़र आ रही थी।उनकी इसी तरह के रवैये को देखने के लिए सीबीआई अधिकारियों के साथ साथ फेस एनालिसिस करने के लिए भी एक अधिकारी को बैठाया गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/75a0dbbc1516142b3a3b4d0ee1716bbec14ea20530d6076caa52c293fb22d017.jpeg)
रिया को आज फिर DRDO के गेस्ट हाउस पर पूछताछ के लिए आना है।साथ ही रिया के भाई शोविक को भी वहाँ बुलाया गया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)