Advertisment

कोरोना महामारी के समय रीया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

author-image
By Pragati Raj
New Update
कोरोना महामारी के समय रीया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री रीया चक्रवर्ती ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रीया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो MTC ग्रुप के साथ मिलकर लोगों तक इन हाउस ऑक्सीजन सेलेंडर भेजवाने में मदद कर रही हैं। इस ऑक्सीजन सेलेंडर के लिए लोगों को कोई पैसे भी नहीं देने होंगे।

कोरोना महामारी के समय रीया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

रीया ने लिखा- “हेल्लो दोस्तों, पुणे के सतारा और मुंबई बेल्ट के अस्पतालों के लिए एक इन-हाउस ऑक्सीजन प्रॉडक्शन प्लांट MTC द्वारा मदद की जा रही है. ऑक्सीजन के लिए जरूरतमंद लोग दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कोई भी खाली सेलेंडर ला कर भरा हुआ सेलेंडर ले जा सकता है। पूणे में सेलेंडर भरने की एक दिन की कैपेसिटी 2400 है।”

रीया ने आगे कहा कि “ये लोगों की मदद के लिए है इसलिए इसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।” इसके साथ नीचे हेल्प लाइन नंबर भी दिया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रीया फिल्म चेहरे में नजर आने वाली है जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, क्रिटल डी’सूजा लीड रोल में नजर आएंगे।

Advertisment
Latest Stories