/mayapuri/media/post_banners/3ff0ffc569fcad886fca15a73efca782a0139ed2dd4f96d06d5da3d207276dc3.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिसकी वजह से वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। रिया चक्रवर्ती अकसर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं रिया अपनी ऐसी तस्वीरों से लोगो का धयान अपनी और खिच लेती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/955e770967388b9707a894f67ee8a3057e988255728b36d4d41ff326b25d8c13.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5edd56385f25f5fa7b2f513e540db3bb9e107bad5edc87023161fbe5e33f629e.jpg)
हाल ही में एक बार फिर रिया ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिया ब्लैक कलर के डीप नेक गाउन पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। रिया ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपने इस लुक को और भी सेक्सी बना रहा है। वहीं कुछ तस्वीरों में रिया ब्लैक कलर का नेट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर ज्समें वह काफी स्टनिंग लग रही है। फैंस रिया की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और पसंद कर रहे है। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/1875e0d21088b4fe43923a250da2bd55e711f0c04762f31e29dbe1655329b4e4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d98bfd832f4405be4bc822d4a343ad72f5be9ca6550edccad3c0662bc9530d54.jpg)
बता दें कि रिया काफी फिटनेस फ्रीक हैं। उनकी फिटनेस का राज बैलेंस्ड डाइट के साथ योग है। वर्कफ्रंट की बात करे तो रिया पहली बार फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'याद पिया की आने लगी' में नजर आई थीं। इसी एल्बम से रिया रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं। युवाओं के बीच वह काफी लोकप्रिय थीं। लेकिन कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।
/mayapuri/media/post_attachments/ca068b8f24ddcbf2963413222973b327763913b623f43ff92f8806c6e73bb680.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)