Advertisment

FAG इंटरनेशनल आर्ट एक्सहिबिशन गोवा के बाद मुंबई आर्ट फेयर में रिया वैष्णव की दिखी अनूठी कला प्रदर्शनी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
FAG इंटरनेशनल आर्ट एक्सहिबिशन गोवा के बाद मुंबई आर्ट फेयर में रिया वैष्णव की दिखी अनूठी कला प्रदर्शनी

आर्ट में क्षेत्रीय,संभाग, प्रदेश और दस से ज्यादा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुकी रिया वैष्णव को पिछले महीने ही गोवा में आयोजित स्पेट्रम 2023 कला प्रदर्शनी में गोवा के सम्माननीय मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी ने सम्मानित किया और अब रिया वैष्णव मुंबई आर्ट फेयर में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नए आयाम स्थापित कर रही है.

मुंबई आर्ट फेयर का चौथा संस्करण पूरे भारत के एक हजार से अधिक कलाकारों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाली हस्तियों के साथ शुरू हुआ. कला उत्सव के चौथे संस्करण में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए यह खुशी और उत्साह का क्षण था. डॉ जसपिंदर नरूला, डॉ सोमा घोष, लेस्ली लुईस, अनुराधा पौडवाल, पंडित जीतू शंकर, राजेंद्र, काव्या जोन्स जैसी हस्तियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई. मुंबई कला मेले ने उन कलाकारों की भावना को जीवंत कर दिया जिनकी कृतियाँ प्रदर्शन पर थीं.

हर साल सैकड़ों कलाकारों को लगातार बढ़ावा देने के लिए जाने जाने वाले इस कला मेले ने प्रदर्शनी लगाने, कला खरीदारों और कलाकारों के नेटवर्क का विस्तार करने और उनके काम की दृश्यता बढ़ाने के लिए मंच प्रदान किया. इसने न केवल दृश्यता प्राप्त करते हुए बिक्री के अवसर पैदा किए हैं, बल्कि युवा और उभरते कलाकारों के बीच आत्मविश्वास भी पैदा किया है क्योंकि उन्हें अपने साथियों से प्रतिक्रिया मिलती है!

इस वर्ष, मुंबई कला मेले में भी कई कला दीर्घाएँ भाग ले रही थीं.  उन्हीं में से राजस्थान की रिया वैष्णव ने अपनी कपनी कला प्रदर्शनी से सबका दिल जीत लिया. रिया वैष्णव का एक ही लक्ष्य है बेहतर से बेहतरीन आर्ट बनाते हुए, विश्व भर में अपने गुरुजनों,माता पिता ,समाज और देश का नाम रोशन करना.

Advertisment
Latest Stories