/mayapuri/media/post_banners/fd7eeea9f7083d8d5435ac013c7cbcf1120657a3d76343ccb05dfff2a98a2477.png)
Robert Downey Jr. Birthday Special: हॉलीवुड (Hollywood) के लोकप्रिय स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.) आज 4 अप्रैल 2023 को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनके शानदार फिल्मी करियर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. मार्वल (Marvel) की फिल्म 'आयरन मैन' के लिए पहचाने जाने वाले रॉबर्ट डाउनी सिर्फ बच्चों के दिलों में ही नहीं बल्कि हर उम्र के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे में आज आयरनमैन के बर्थडे के मौके (Robert Downey Jr. Birthday Special) पर देखिए उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जिन्हें आपको अपनी लाइफ ने एक बार जरुर देखना ही चाहिए. नीचे देखिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फिल्मों की लिस्ट
1. चैपलिन (Chaplin)
/mayapuri/media/post_attachments/cfff7a1b1b1af0fac09de66b67363680286235b50520ab45177dbe3b5a4efe9d.jpg)
साल 1992 में रिलीज़ हुई फिल्म 'चैपलिन' (Chaplin) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्माता चार्ली चैपलिन नाम के करेक्टर के रूप में अभिनय किया. इस बायोपिक को रिचर्ड एटनबरो द्वारा डायरेक्ट किया गया था. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अत्यधिक प्रशंसित फिल्म में अपने अभिनय करियर के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक दिया, जिन्होंने इस फिल्म के चलते कई अवार्ड भी हासिल किए. ऐसे में अगर आप फिल्म 'चैपलिन' को देखना चाहते है तो अमेज़न प्राइम पर इसे आसानी से देख सकते हैं.
2. गॉथिका (Gothika)
/mayapuri/media/post_attachments/fa1e1d97607db1db872dc5a3a16051956d57402b850ed2e9628b58bde007d86c.jpg)
फिल्म 'गॉथिका' (Gothika)की निर्माता रॉबर्ट डाउनी की पत्नी सुसैन डाउनी हैं. साल 2003 में रिलीज हुई यह एक क्राइम और थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी बेहद ही दिलचस्प हैं. फिल्म में हल्ले बेरी और पेनलोप क्रूज़ मुख्य एक्ट्रेस हैं. बता दें इस फिल्म के लिए हल्ले बेरी को उनके शानदार एक्टिंग के लिए कई अवार्ड से नवाजा जा चुका हैं.
3. ट्रॉपिक थंडर, (Tropic Thunder)
/mayapuri/media/post_attachments/12e7452d3c41b8f172b66ea1dd7c728bb5883d16a880ce0507300451b12fb5b8.jpg)
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने अभिनय करियर का 'सबसे साहसिक' विकल्प किर्क लाजर की भूमिका निभाने के लिए चुना, जो एक प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई विधि अभिनेता है जो अपनी भूमिकाओं के प्रति पागल प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. वरिष्ठ अभिनेता ने 'ट्रॉपिक थंडर' (Tropic Thunder) (2008)में लाजर के रूप में अभिमानी और अज्ञानी अभिनेता के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया , और इसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने पसंद किया. बहुचर्चित फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
4. द अवेंजर्स (The Avengers)
/mayapuri/media/post_attachments/f2fb4975a668e09c6ca55bf2e94a9d3bca83a18bab8f0d376d7fdbf9352faeab.jpg)
मार्वल की फिल्म 'द अवेंजर्स' (The Avengers) भी रॉबर्ट डाउनी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक हैं. अवेंजर्स की प्रत्येक फिल्म में रोबर्ट डाउनी के किरदार टोनी स्टार्क को पर्दे पर काफी बड़ा दिखाया हैं. इस फिल्म से दर्शकों के बीच एक्टर रोबर्ट डाउनी की पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.
आयरन मैन (Iron Man)
/mayapuri/media/post_attachments/2f718c242777bf670965112c261a2d8279415514b9eda4e12089547955c453ae.jpg)
रॉबर्ट डाउनी की सबसे शानदार फिल्म की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'आयरन मैन' (Iron Man) का आता हैं. बता दें इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट आ चुके हैं और वह सभी सुपरहिट भी हुए हैं. साल 2013 में रिलीज हुआ फिल्म का तीसरा पार्ट ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा क्लेक्शन किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)