/mayapuri/media/post_banners/47590129ef841b9cea363bb978a7b097e01e6d81d1e3848d9ef7f153bb7a9b5e.png)
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक बार फिर चर्चा में आ चुकी है.करण जौहर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रर्दशन किया. इस बीच फिल्म रॉकी और रानी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि इस फिल्म को प्रतिष्ठित बुसान फिल्म फेस्टिवल ( Busan Film Festival) के लिए चुना गया है. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
करण जौहर ने शेयर की खुशखबरी
/mayapuri/media/post_attachments/c015875fc2ef21d551f03618c5533cfcbbf7741e2f20e8b0a132f2c8d9582e1e.jpg)
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के मेकर्स के लिए एक खुशखबरी हाथ लगी हैं. जी हां फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को प्रतिष्ठित बुसान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. यह फिल्म फेस्टिवल के ओपन सिनेमा सेक्शन में दिखाई जाएगी. करण जौहर ने इस खुशखबरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "पूरी तरह से धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं #RockyAurRaniKiPremKahaani बुसान फिल्म फेस्टिवल में जा रहा हूं." यह फेस्टिवल इस साल 4 से 13 अक्टूबर के बीच होने वाला है.
ये हैं फिल्म की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/bd23a8a21e6e470f78adf317d8068228e482720758068107394e93548d62a979.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/706774280be62b78cc63dfe3101983d952b9934a05c7d601a21018ea86f06f93.jpg)
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रानी यानी आलिया भट्ट की कहानी है, जो एक पत्रकार के रूप में काम करने वाली एक बंगाली लड़की है, और रॉकी रंधावा यानी रणवीर सिंह जोकि एक अमीर परिवार से पंजाब का लड़का है. अंततः दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन उन्हें एहसास होता है कि उनके परिवार एक-दूसरे का विरोध कर सकते हैं. फिर वे शादी से पहले एक-दूसरे के परिवार के साथ कुछ महीने बिताने का फैसला करते हैं. फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)