/mayapuri/media/post_banners/9c4462abfaeaa73703f276a2e4fabd30a05970eb6e50628146929ea222e4f031.png)
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani)काफी चर्चा में हैं. वहीं फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) के किसिंग सीन का जिक्र किया है.
किसिंग सीन को लेकर बोले करण जौहर (Dharmendra and Shabana Azmi kissing scene)
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर से पूछा गया कि क्या उनके लिए दिग्गज धर्मेंद्र और शबाना आज़मी को मनाना मुश्किल था? करण ने इस बात का जवाब देते हुए बताया कि दोनों सीनियर एक्टर्स को किसिंग सीन से कोई दिक्कत नहीं थी और उन्हें उन्हें मनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ी.उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके रोमांस ने फिल्म में रणवीर और आलिया के किरदारों की प्रेम कहानी को रास्ता दिया.करण ने कहा, ''दो महान दिग्गज पूरी आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, कोई सवाल नहीं पूछा गया.मुझे एक पैक बनने के लिए इसकी ज़रूरत थी.मेरे ऑल टाइम फेवरेट में से एक 'अभी ना जाओ छोड़ कर' है और यह उनका गाना होना ही था क्योंकि मॉल रोड की सैर, उनके पुन: प्रसारण, उनके पसंदीदा गाने के बारे में संवाद में वह यही कहती हैं.और यह रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) का विषयगत कनेक्शन भी बन गया।
रॉकी और रानी की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection)
IT’S ROCKING… #RockyAurRaniKiiPremKahaani puts up a solid show of strength on Day 3
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2023… The phenomenal jump on Sat and Sun has given its theatrical journey the much-required boost… Fri 11.10 cr, Sat 16.05 cr, Sun 18.75 cr. Total: ₹ 45.90 cr. #India biz.
The performance at… pic.twitter.com/ugXwsV9isq
बता दें फिल्म में रॉकी और रानी मिलकर अपने दादा-दादी की प्रेम कहानी को पूरा करते हैं.वे उन्हें छुप-छुपकर मिलने और प्यार के बंधन में बंधने में मदद करते हैं.हालांकि इन सबके दौरान रॉकी और रानी को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.दोनों जोड़ियों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है और उनके सीन्स में पुराने गानों का इस्तेमाल उन्हें और अधिक आकर्षक बनाता है. वहीं फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट , धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं.इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कलेक्शन कर लिया है.