Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का पोस्टर मौलिक चौहान की फिल्म 'देवभूमि' से हैं प्रेरित?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का पोस्टर मौलिक चौहान की फिल्म 'देवभूमि' से हैं प्रेरित?

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani poster inspired by Maulik Chauhan Dev Bhoomi: करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) का बज काफी समय से बना हुआ हैं. वहीं आज इस फिल्म का ट्रेलर (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani Trailer) मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया हैं. इस बीच नेटिज़न्स का सबसे ज्यादा ध्यान रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पोस्टर ने खींचा हैं.नेटिज़न्स का मानना ये हैं कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पोस्टर मौलिक चौहान की गुजराती फिल्म 'देवभूमि' (Dev Bhoomi) से मिलता-जुलता है.

 'देवभूमि' से मिलता-जुलता है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani poster inspired by Maulik Chauhan’s Dev Bhoomi)

अनुभवी निर्देशक करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बॉलीवुड की पुरानी रोमांटिक भावनाओं को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिलचस्प बात यह है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर गुजराती फिल्म 'देवभूमि' से मिलता-जुलता है, जिसमें मौलिक चौहान और भूमिका बारोट मुख्य भूमिका में थे. हालांकि यह सच है कि कई रोमांटिक फिल्में अक्सर अपने मुख्य किरदारों को पोस्टर पर रोमांटिक पोज देते हुए दिखाती हैं, 'देव भूमि' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पोस्टर के बीच जो समानता है वह उनकी जीवंत और बैकग्राउंड और पूरा क्लर पैटर्न है. वहीं लीड एक्टर भी इसी तरह पोज दे रहे हैं. नेटिज़न्स अब दोनों पोस्टरों की तुलना कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि किसने किसकी नकल की है क्योंकि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले 'देवभूमि' का पोस्टर जारी किया गया था. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना 'तुम क्या मिले' भी रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. वहीं मौलिक चौहान की रोमांटिक फिल्म 'देवभूमि' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 'देवभूमि' के डायरेक्टर देवेश रावल हैं. फिल्म में मौलिक चौहान और भूमिका बारोट के अलावा चेतन दैया अहम भूमिका निभाएंगे.

Latest Stories