/mayapuri/media/post_banners/91dd4226fd5f2e9fc5c8a22687c9793550691f7f18f68cd15d6ebfb94a8f8a16.png)
Singham Again: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम (Singham) फ्रेंचाइजी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. वहीं अभी तक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं. इस बीच अब फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित होगी.
रामायण से प्रेरित है सिंघम अगेन?
/mayapuri/media/post_attachments/9a6384af1f2b7bf79f028ec0bfcca0f2eefeb2aaa63e880380916cba5ebc3d61.jpg)
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सिंघम अगेन की कहानी में रामायण का संदर्भ है.रिपोर्ट में बताया गया है कि रणवीर सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे जबकि अजय देवगन भगवान राम की भूमिका में होंगे, लेकिन हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सिंघम 3 से समने आ चुके हैं टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के लुक
/mayapuri/media/post_attachments/56fdc30e040acd7b66228cb63a8697f06d3d5021061a4ff04be2598180cac3ca.png)
बता दें कि सिंघम 3 से टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के लुक सामने आ चुके हैं. वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म लेडी ऑफिसर में भी नजर आने वाली हैं. सिंघम अगेन में नई एंट्री में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं.फिल्म में एक्ट्रेस लेडी सिंघम का किरदार निभाती नजर आएंगी.
साल 2024 में रिलीज होगी फिल्म 'सिंघम 3'
/mayapuri/media/post_attachments/961ce8b786307bccd2345f8be36e89a7bc40fd859ccbf5c759dae8c0adc99e3d.jpg)
'सिंघम 3' साल 2024 में रिलीज होगी.रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सिंघम 3' में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण के अलावा टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे.वहीं, फिल्म में सिंबा यानी रणवीर सिंह और सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार कैमियो रोल निभाते नजर आने वाले हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)