/mayapuri/media/post_banners/5919d6e9dd0b9547ac5c67417ea33023d35face45effb47e45e6b2a5507f27db.png)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की जोड़ी पहली बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आई थी.. वहीं एक्टर- निर्देशक की जोड़ी ने सिंघम अगेन के लिए फिर से हाथ मिलाया है. इस बीच अब रोहित शेट्टी ने फिल्म सूर्यवंशी का किस्सा याद किया जब हेलीकॉप्टर सीन के दौरान पायलट पर भड़क उठे थे.
जब अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की बात को मानने से किया था इंकार
/mayapuri/media/post_attachments/b57be3c094d34000495c8720107cb7fa875b096a7f2ce728c3d8af71ab57f826.jpg)
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया से फिल्म सूर्यवंशी शूट का एक किस्सा शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार ने शूट के समय अपना सुरक्षा गियर नहीं पहना था क्योंकि वह हेलीकॉप्टर से लटक रहे थे. वहीं अक्षय कुमार ने पायलट को हेलीकॉप्टर के चारों ओर चक्कर लगाने के लिए मना लिया, दबकि रोहित शेट्टी ने उन्हें केवल ऊपर और नीचे ले जाने के लिए कहा था, आगे नहीं.
अक्षय कुमार की वजह से पायलट को पड़ी थी डांट
/mayapuri/media/post_attachments/f666e222c8f556071dad7ecf9b226f776db71c26e6f558b8a46d2d1ed3f75815.jpg)
वहीं रोहित शेट्टी ने उस समय को याद करते हुए कहा कि, “हमने वह शॉट बैंकॉक में लिया था. वे हेलीकॉप्टर से लटक रहे थे और मैंने कहा कि यह एक सुरक्षित शॉट था, जब तक मैं हार्नेस नहीं पहन लेता, हम आगे नहीं बढ़ेंगे. मैंने पायलट से कहा था कि बस ऊपर जाओ और नीचे आओ, इधर-उधर मत जाओ, लेकिन उसने हेलिकॉप्टर घुमाना शुरू कर दिया, इस दौरान अक्षय का पूरा वजन उनके हाथों पर था. इसके बाद मुझे पायलट पर गुस्सा आया, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि अक्षय ने ही पायलट को ऐसा करने के लिए कहा था".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)