/mayapuri/media/post_banners/2828b15c9d67edb8c658ee4c3016e54c64746cdb9d1236a9175fe708cf840831.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म सुर्यवंशी में काफी बिजी है। उनकी यह आने वाली फिल्म काफी सुर्खियों में है। इस फिल्मको लेकर उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक नहीं है।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि, उनकी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ किसी फिल्म की रीमेक नहीं है बल्कि ये एक ओरिजनल स्टोरी है जिस पर पिछले कई दिनों से काम चल रहा है।दरअसल इस फिल्म को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही थी की ‘सिंबा’ की तरह रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक है। इससे पहले भी रोहित दक्षिण की सुपरहिट फिल्मों को हिंदी में रीक्रिएट कर चुके है। ’सिम्बा’ और ‘सिंघम’ उनकी दक्षिण भारतीय फिल्मों की ही रीमेक फिल्में हैं।
बता दें की सिंबा की सफलता के बाद रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।