अब ‘लेडी सिंघम’ बनाएंगे रोहित शेट्टी, सच्ची कहानियां भी होंगी शामिल By Sangya Singh 12 Mar 2019 | एडिट 12 Mar 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने वैश्विक मीडिया और मनोरंजन सम्मेलन फिक्की फ्रेम्स के 20वें संस्करण में स्टारडम को लेकर एक अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही रोहित ने यहां फिल्में बनाने की कला पर प्रकाश डालते हुए कहा 'हम ये सोचकर कोई फिल्म नहीं बनाते कि हमें कॉमेडी या एक्शन फिल्म बनानी है। हम खुद भी फिल्म बनाते समय बहुत मस्ती करते हैं, जिसका फायदा दर्शकों को मिलता है और उन्हें भी हमारी फिल्में देखकर मजा आता है। उन्होंने नए फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'मैं हमेशा अपने विश्वास से चलता हूं। मेरा पूरा एजेंडा दर्शकों का मनोरंजन करना है। मेरे लिए यह जुनून है, यह व्यवसाय भी है लेकिन मैं इसे मनोरंजन के लिए अपने कर्तव्य के रूप में लेता हूं। मैं हमेशा पूरी ईमानदारी से अपना काम करता हूं।' रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'हमेशा याद रखें जब आप फिल्म बनाते हैं, तो बहुत सारे लोग शामिल होते हैं। यदि आपके पास एक अच्छी टीम है, तो चीजें अच्छी तरह से काम करती हैं। इसी से स्टारडम तैयार होगा। शेट्टी मंगलवार को फिक्की फ्रेम्स 2019 के विशेष सत्र में बोल रहे थे। शेट्टी ने हॉलीवुड की तरह बॉलीवुड में फिल्म बनाने पर भी जोर दिया। कैप्टन मार्वल जैसी सुपरवूमेन फिल्म का हवाला देते हुए उन्होंने खुद ऐसी फिल्म जल्द लाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, कि वो अपनी 'सिंघम' सीरीज में एक महिला पुलिसकर्मी पर केंद्रित कहानी लेकर जल्द ही आएंगे। जिसमें पुलिसकर्मियों की सच्ची कहानियों को भी शामिल किया गया है। इस फिल्म को बनाने में अभी एक या दो साल लगेंगे। #ranveer singh #Rohit Shetty #Simmba #singham #Lady Singham हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article