डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच हुए विवाद की वजह से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग बीच में ही बंद हो गई थी। लेकिन अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरु होने वाली है वो भी नए सिरे से। दरअसल, अब रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है।
ओवर बजट होने की वजह से शूटिंग रुक गई
केदारनाथ धाम में हुई त्रासदी के दौरान एक प्रेम कहानी पर बन रही ये फिल्म लगभग बंद ही हो गई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यू टीवी के पूर्व प्रमुख रॉनी ने फिल्म के निर्माण की पूरी ज़िम्मेदारी खुद पर ले ली है और बताया है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ की जायेगी। दरअसल फिल्म के ओवर बजट होने के बाद निर्माता और निर्देशक ने एक दूसरे पर बड़े आरोप लगाए थे जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई।
सबको सारा के फिल्मी करियर की चिंता होने लगी तब करण जौहर और रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिंबा' में उन्हें लीड के तौर पर कास्ट किया। जानकारी के मुताबिक रॉनी ने निर्माता भूषण कुमार, प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर करीब 22 करोड़ रूपये को लौटाने का वादा किया है। और इस वजह से वो अब इस फिल्म के सोलो प्रोड्यूसर होंगे।
अभिषेक ने रॉनी के पूर्व प्रोडक्शन हाउस के साथ 'काई पो छे' बनाई थी। फिल्म 'केदारनाथ' का पहला शेड्यूल केदारनाथ धाम के आसपास पूरा हो चुका है, लेकिन जब दूसरा शेड्यूल शुरू होना था तभी सारी दिक्कत शुरु हुई। अब बताया जा रहा है कि जल्द ही मुंबई में 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू होगी और इसके लिए सारा और सुशांत को अपनी अपनी डेट एडजस्ट करनी होंगी। सुशांत इस समय 'सोन चिरैया' की शूटिंग कर रहे हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>