Advertisment

"एक प्यारा ऐसा भी" में साथ नजर आएगी रूपा मिश्रा और मनोज आर पांडेय की जोड़ी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
"एक प्यारा ऐसा भी" में साथ नजर आएगी रूपा मिश्रा और मनोज आर पांडेय की जोड़ी

भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री रूपा मिश्रा इन दिनों बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं  इन दिनों रूपा मिश्रा अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म "एक प्यारा ऐसा भी" को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फ़िल्म में रूपा मिश्रा के साथ भोजपुरी के चरित्र अभिनेता मनोज आर पांडेय नजर आएंगे. मनोज और रूपा की इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के जमशेदपुर में चल रही है. जहां की खूबसूरत वादियों में मनोज और रूपा एक दूसरे का हाथ थामे एक प्यार ऐसा भी की शूटिंग कर रहे हैं. "एक प्यारा ऐसा भी" में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, रूपा मिश्रा ने कहा, "यह एक उत्कृष्ट अवधारणा है जिसे एक अलग स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है. मैं एक अलग किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं और दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रही हूं."

क्योंकि मेरी ये फिल्म भी एक अलग और अनोखी कहानी पर बेस है. जहां दर्शकों को प्यार, इश्क और मोहब्बत के फसाने तो सुनाई देंगे, लेकिन उसके साथ ही इमोशन, मेलो ड्रामा और एक्शन भी देखने को मिलेगा. इन फिल्म में दर्शकों को 80 के दशक की झलक एक बार ओहिर से देखने को मिलेगी. 

"एक प्यारा ऐसा भी" का निर्माण बहुत ही भव्य तरीके से किया जा रहा है. जो दर्शकों को पसंद आएगा. 

आपको बता दें कि रूपा मिश्रा ने भोजपुरी फिल्म तेजस्वी यादव आईपीएस , मझधार, गंगा जमुना सरस्वती जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जिसमें अभिनेत्री के काम की फिल्मी पंडितों द्वारा बहुत ज्यादा सराहना की गई है. जल्द ही अभिनेत्री रूपा मिश्रा, निर्देशक मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म 'आईपीएस देवी' में विमल पांडेय के साथ नजर आने वाली है. इससे पहले रूपा मिश्रा ने इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के साथ काम किया है, जिनमें रवि किशन, मनोज तिवारी और पवन सिंह शामिल हैं. 

Advertisment
Latest Stories