RRR बनी जापान में 1 मिलियन फुटफॉल दर्ज करने वाली पहली इंडियन फिल्म By Asna Zaidi 04 Apr 2023 | एडिट 04 Apr 2023 09:28 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर RRR In Japan: साउथ (South) इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की जोड़ी ने फिल्म ''आरआरआर' (RRR) के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. आलम यह है कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपने शानदार प्रदर्शन का परचम लहराया. वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' जापान में लगातार नए रिकॉर्ड बना (RRR In Japan) रही है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह फिल्म यहां 10 लाख से ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज करने वाली पहली भारतीय फिल्म (RRR 1 million footfalls) बन गई है. जिसके बाद एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. फिल्म 'आरआरआर' ने बनाया नया रिकॉर्ड (RRR In Japan) #RRRMovie records 1 Million+ footfall in 164 Days and continues its rocking run ❤️ 🙌🏻 #RRRinJapan. pic.twitter.com/1nKvXbXUTN— RRR Movie (@RRRMovie) April 4, 2023 आपको बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' ने जापान में 1 मिलियन से अधिक फुटफॉल दर्ज किए हैं और रिपोर्ट के अनुसार, यह देश में ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म है. वहीं जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीनों और 31 आईमैक्स स्क्रीनों पर रिलीज़ की गई यह फिल्म देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरआरआर ने अब तक 80 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है और इसके नाटकीय रन के अंत तक 100 करोड़ रुपये के क्लब को तोड़ने की उम्मीद है. जनवरी में, फिल्म ने जापान में थिएटर चलाने के 100 दिन पूरे किए. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने मंगलवार को ट्विटर पर जापान में दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "जापानी फैंस ने 10 लाख लोगों को गले लगाया. अरिगेटो गुजैमासु #आरआरआरआईएनजापान". नाटू नाटू ने जाता ऑस्कर अवॉर्ड Showered with 1 Million hugs from japanese fans.. Arigato Guzaimasu.. #RRRinJapan 日本のファンから100万回以上ハグをいただきました。ありがとうございます。🥹🥹🥹🤗🤗🤗🙏🏻🙏🏻🙏🏻— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 4, 2023 वहीं हाल ही में फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस गाने पर कलाकारों ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया है. इसे लेकर भारत में काफी खुशी जाहिर की गई. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की अहम भूमिका थी. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था. #Entertainment News #SS Rajamouli #japan #RRR #Jr NTR #RRR star cast #Ram Charan #RRR story #RRR latest news #RRR latest news in japan #RRR in japan cinemas #RRR earnings in japan #RRR 1 million footfall in japan #RR in japan #RRR becomes first Indian film to register over 1 million footfalls in Japan #RRR 1 million footfalls #SS Rajamouli on RRR #RRR box office #RRR in japan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article