/mayapuri/media/post_banners/114cf0a32d5f26bb2e4ae764197b530746b20bef61e25c5f59e1ead1a4b9576e.png)
बॉलीवुड सेलेब्स के डॉल्स देखना आम बात है। हाल ही में बिग बॉस 14 विनर और एक्ट्रेस रुबिन दिलैक की बनी डॉल काफी वायरल हो रही है। रुबिन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की है।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तरफ रुबीना नज़र आ रही हैं तो दूसरी तरह उनके जैसी बनी डॉल। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुबिन ने लिखा- 'wow'
आपको बता दें कि रुबीना की डॉल एक इंस्टाग्राम एकाउंट- nigydoll से शेयर किया गया था। हालांकि इस इंस्टाग्राम एकाउंट पर अधिक फॉलोवर्स नहीं थे लेकिन बहुत से सेलिब्रिटीज जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, कंगना रनौत का बना डॉल देखा जा सकता है।
बात करें रुबीना की तो उनका हाल ही में सांग गलत रिलीज हुआ था। कुछ समय पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। मगर अब वो ठीक है।
बिग बॉस शो के दौरान रुबीना ने काफी पॉपुलरिटी हासिल की थी। वो शो में पति अभिनव शुक्ला के साथ पहुँची थी। अपने हिम्मत और निडर होकर खेलने के कारण दर्शकों ने उन्हें बहुत सारा प्यार और सुपोर्ट किया। और वो शो की विनर बन गईं।