/mayapuri/media/post_banners/831f13545af370e4258f56a9a993d3227884a1e9ffa438163eebf31dc6a266e1.jpg)
Ruchismita Guru Suicide: उड़िया (Odia) एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने सुसाइड (Ruchismita Guru Suicide) कर ली हैं. बीते 26 मार्च के दिन रुचिस्मिता गुरु (Ruchismita Guru) को अपने मामा के घर मृत पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुचिस्मिता गुरु ने पंखे से लटककर अपनी जान दी है. रुचिस्मिता के निधन की खबर से उनके फैन्स और भारतीय इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है.
रुचिस्मिता गुरु का मां से हुआ था झगड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/92258f38ee8efea07f7d094445f78f3f2cfbcbaaf70d2555207342161f672552.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुचिस्मिता गुरु की मां का कहना है कि मौत से एक दिन पहले उनके और रुचिस्मिता के बीच मामूली (Ruchismita Guru Suicide) झगड़ा हुआ था.रुचिस्मिता की मां ने कहा, 'शनिवार की रात मेरे और रुचिस्मिता के बीच आलू के परांठे बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी. मैंने उसे आलू का पराठा रात 8 बजे बनाने को कहा लेकिन वह कहने लगी कि रात 10 बजे बनाऊंगी। इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी हुई थी. पुलिस ने रुचिस्मिता गुरु की मां का बयान जारी कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं.
स्टेज शो में काफी एक्टिव थी रुचिस्मिता गुरु
/mayapuri/media/post_attachments/c185eb5066b185ed050b5d0f2c0ac0d3aad598a1e6081989ebc92163f817c98c.jpg)
रुचिस्मिता गुरु एक्ट्रेस और सिंगर अपने म्यूजिक एल्बम के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है. वहीं वह स्टेज शो में भी काफी एक्टिव थी.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/09/19/cover-2659-2025-09-19-20-15-18.png)