रस्किन बॉन्ड की भूतों वाली कहानी पर आ रही है वेब सीरीज़ By Sangya Singh 01 Jan 2019 | एडिट 01 Jan 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जाने माने लेखक रस्किन बॉन्ड की भूतिया कहानियों पर परछाई-घोस्ट स्टोरीज़ ऑफ रस्किन बॉन्ड नामक वेब सीरीज़ बनाई जा रही है। इस वेब सीरीज़ का प्रसारण जी5 ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस सीरीज़ को वाणिज्य एशिया और ओपस कम्युनिकेशन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। बॉन्ड द्वारा लिखी गईं 12 भूतिया कहानियों पर पूरी वेब सीरीज़ आधारित होगी। रस्किन बॉन्ड ने वेब सीरीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जब भी लिखने के दौरान मेरे पास किरदारों की कमी हो जाती है, मैं कुछ भूतों के बारे में सोचने लगता हूं। मैं बेहद खुश हूं कि मेरी कहानियां पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जीवंत होने वाली हैं। मुझे वेब सीरीज़ का इंतज़ार रहेगा और मुझे उम्मीद है कि मेरे पाठकों को भी ये वेब सीरीज़ पसंद आएगी। वेब सीरीज़ का पहला एपिसोड 15 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। ये वेब सीरीज़ जून माह तक चलेगी। इस वेब सीरीज़ के लिए 12 कहानियों का चयन किया गया है। पहले चार एपिसोड द घोस्ट इन द गार्डन, द विंड ऑन हॉन्टेड हिल, विलसंस ब्रिज और द ओवरकोट पर आधारित हैं। पहले दो एपिसोड वी के प्रकाश औप बाद के दो एपिसोड अनिरुद्ध राय चौधरी द्वारा निर्देशित किए जाएंगे। #Web Series #ZEE5 #digital platform #Aniruddha Roy Chowdhury #Banijay Asia and Opus Communication #Parchayee #Ruskin Bond #Ruskin Bond’s ghost stories हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article