Sa Re Ga Ma Pa 2023 : दिल्ली में हो रहे हैं सारेगामापा 2023 के ऑडिशन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sa Re Ga Ma Pa 2023 : दिल्ली में हो रहे हैं सारेगामापा 2023 के ऑडिशन

पिछले तीस वर्षों से ज़ी टीवी ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. पिछले साल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जोरदार सफलता के बाद अब ज़ी टीवी का आइकॉनिक सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक बार फिर देश के उभरते सिंगर्स को अपनी मधुर आवाज सुनाने और संगीत की दुनिया में करियर बनाने का मौका दे रहा है. 

सारेगामापा 2023 के ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस शनिवार, 22 जुलाई को दिल्ली शहर में हो रहे हैं. तो यदि आप 15 साल या इससे ज्यादा की उम्र के हैं, तो ये मौका आपका है. ऑनलाइन ऑडिशंस पहले ही शुरू हो चुके हैं और आपको सिर्फ ज़ी5 ऐप डाउनलोड करके संबंधित बैनर पर क्लिक करके अपनी एंट्रीज़ भेजनी है. 

सभी उभरते सिंगर्स के लिए एक और खास खबर यह है कि सिंगिंग रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ज़ी टीवी इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स को चुनने की प्रक्रिया में दर्शकों को भी शामिल कर रहा है. आखिर टैलेंट को पहचानना भी एक टैलेंट है! ज़ी टीवी अपने दर्शकों से नए सिंगिंग सेंसेशन को खोजने की अपील कर रहा है और उन्हें रॉ टैलेंट की खोज करने और उन्हें सारेगामापा में हिस्सा लेने का मौका देने के लिए चैनल से उन कंटेस्टेंट्स की सिफारिश करने का विशेष अधिकार दे रहा है. आगे इस सीज़न में यह शो असाधारण रूप से टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स को एक शानदार मौका भी देगा. इसमें हर ‘सिंगर ऑफ द वीक‘ को ज़ी म्यूज़िक कंपनी के साथ मिलकर अपना खुद का ओरिजिनल गाना रिलीज़ करने का सुनहरा मौका मिलेगा. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, ज़ी टीवी इस शो के साथ पहली बार पेपरलैस प्रक्रिया अपनाकर एक अभूतपूर्व कोशिश करने जा रहा है. इस साल ऑडिशंस में और पूरे शो के दौरान पेपर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जो कि रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में इस चैनल द्वारा उठाया गया अपनी तरह का पहला, जिम्मेदार और इको-फ्रेंडली कदम है. 

जहां गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर में ऑडिशंस की शुरुआत हो रही है, वहीं आने वाले हफ्तों में ज़ी टीवी दिल्ली, वडोदरा, पुणे और मुंबई जैसे शहरों में ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस आयोजित करेगा. तो यदि आपको लगता है कि आप गानों के दीवाने हैं और आप दुनिया को अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप ऑडिशन के लिए अपने नज़दीकी शहर पहुंचे और इस भव्य रियलिटी शो का हिस्सा बनें!  

सारेगामापा 2023 का प्रीमियर जल्दहोने जा रहाहै ज़ी टीवीपर! 

Latest Stories