अपने पिछले सीज़न की शानदार सफलता के बाद ज़ी टीवी के प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा ने एक धमाकेदार वापसी की है, जहां हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक बतौर जज नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इस वीकेंड दर्शकों के लिए मनोरंजन का धमाल होगा, जिसमें फिल्म 'यारियां 2' के कलाकार - दिव्या खोसला कुमार, मीज़ान जाफरी और पर्ल वी. पुरी के साथ म्यूज़िक डायरेक्टर एवं कंपोज़र जीत गांगुली 'दोस्ती स्पेशल एपिसोड' में नजर आएंगे.
इस स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स, जजों और मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए अपना बेस्ट पेश करेंगे. इतना ही नहीं, इस रविवार, 15 अक्टूबर को दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां कंटेस्टेंट रणिता बनर्जी को अपना पहला ओरिजिनल सिंगल 'नैना' परफॉर्म करके अपना सपना पूरा करने का मौका मिला. नैना एक मनमोहक गीत है, जिसे पॉपुलर कंपोज़र जीत गांगुली ने तैयार किया है. असल में जीत गांगुली ने ही मंच पर रणिता की प्रस्तुति से पहले उन्हें क्लैपबोर्ड पर पहला क्लिक दिया. जीत ने बताया कि नैना ने किस तरह एक टेक में पूरा गाना रेकॉर्ड किया था.
जीत गांगुली ने कहा, "मैंने अक्सर दर्शकों और अपने दोस्तों से सुना है कि रियलिटी शोज़ में हिस्सा लेने वाले हर कंटेस्टेंट को अपना खुद का गाना रेकॉर्ड करने का मौका नहीं मिलता. हालांकि इस साल सारेगामापा काबिल कंटेस्टेंट्स को अपने ओरिजिनल गाने रेकॉर्ड और रिलीज़ करने का मौका दे रहा है. यह पहल वाकई काबिले तारीफ है जो उन लोगों को मौका देने की अहमियत बताती है, जो सचमुच इसके हकदार हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं रणिता के साथ रेकॉर्डिंग करने का अनुभव बताते हुए बेहद उत्साहित हूं. वो एक बेमिसाल सिंगर हैं और उनके साथ काम करना बड़ा खुशनुमा अनुभव था. उन्होंने अपनी डायरी में पहले ये पूरा गाना लिख लिया था, जिससे रेकॉर्डिंग बहुत आसान हो गई. थोड़ा बहुत समझाने पर ही उन्होंने पिच और नोट्स समझ लिए थे. इतना ही नहीं, उनकी आवाज़ को एडिट करने के लिए हमने किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया था. यह उनकी ओरिजिनल आवाज़ है. हमें ऐसा कमाल का टैलेंट देने का श्रेय जजेस को जाता है."
जहां रणिता की परफॉर्मेंस को सभी ने बहुत पसंद किया, वहीं दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अब अगला 'ओजी परफॉर्मर आॅफ द वीक' कौन होगा!
देखिए सारेगामापा का दोस्ती स्पेशल एपिसोड, इस रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.