अपने सबसे बड़े फैन से मिले Sa Re Ga Ma Pa के दिव्यांग सिंगिंग सेंसेशन Kartik Krishnamurthy By Mayapuri Desk 29 Oct 2023 | एडिट 29 Oct 2023 07:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने एक धमाकेदार वापसी की है, जिसमें हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक जज के रोल में नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. आने वाले रविवार के एपिसोड में शानदार मनोरंजन लेकर आएगा 'बेस्ट फुट फॉरवर्ड' स्पेशल एपिसोड जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर जज टॉप 3 कंटेंस्टेंट्स को चुनेंगे. इस खास एपिसोड में 'रुक जाना नहीं' गाने पर कार्तिक कृष्णमूर्ति की परफॉर्मेंस ने सबका मन मोह लिया. कार्तिक की परफॉर्मेंस पर जज हिमेश रेशमिया ने कहा, "जब आपने मेरा ओजी कंपोजिशन गाया, तब मुझे कहीं भी ऐसा नहीं लगा था कि आपको म्यूज़िक को पकड़ने में मुश्किल होती है. इससे पता चलता है कि आप कितने काबिल और मेहनती हैं. मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि कार्तिक ने सिर्फ आधे घंटे में यह गाना सीखा और इसे रिकॉर्ड किया था." इस मौके पर कार्तिक को एक और सरप्राइज़ मिला जब उन्हें उनके सबसे बड़े फैन, 11 साल के अथर्व से मिलाया गया जो दिल्ली से आए थे. कार्तिक की तरह अथर्व भी ऑटिस्टिक है. मंच पर अथर्व की मां ने बताया कि कार्तिक के सफर से प्रेरित होकर अथर्व भी म्यूज़िक को अपना करियर बनाना चाहता है. अथर्व की कहानी सुनाने के बाद जज अनु मलिक और नीति मोहन ने आर्थिक रूप से अथर्व की मदद करने की पेशकश की. अनु मलिक ने कहा, "हमने अथर्व की कहानी सुनी है कि कैसे उनकी मां ने उनकी परवरिश के लिए संघर्ष किया है, इसलिए नीति और मैं, जिस तरह हो सके आपकी आर्थिक रूप से मदद करना चाहते हैं." अथर्व के बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा, "ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते और आपको इस पर यकीन करना होगा. चूंकि अथर्व संगीत को करियर के रूप में आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं, इसलिए मैं और यहां मौजूद सभी म्यूज़िशियन्स आपकी म्यूज़िकल ट्रेनिंग में आपकी मदद करेंगे." जहां सभी जजों की यह प्यारी पहला आपका दिल छू जाएगी, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अब अगला ओजी परफॉर्मर ऑफ द वीक कौन होगा? इस खास एपिसोड का मज़ा लेने के लिए देखिए सारेगामापा, इस रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! #saregamapa singing show #sa re ga ma pa zee tv show #saregamapa2023 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article