Advertisment

क्यों 30 करोड़ रुपए में शूट हो रहा है इस फिल्म का इंटरवेल सीक्वेंस ?

author-image
By Sangya Singh
क्यों 30 करोड़ रुपए में शूट हो रहा है इस फिल्म का इंटरवेल सीक्वेंस ?
New Update

बाहुबली यानी साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का जबरदस्त क्रेज दर्शकों में बना हुआ है। लोग इस फिल्म के रिलीज़ होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 300 करोड़ रुपये के बड़े बजट से बन रही ये स्पाई थ्रिलर फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। खबर है कि मेकर्स ने फिल्म के इंटरवेल सीक्वेंस पर 30 करोड़ रुपये खर्च किया है।

खबरें थी कि फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने पर 90 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी शूटिंग अबु धाबी में की गई थी। अब खबर है कि फिल्म के इंटरवेल सीक्वेंस की शूटिंग में 30 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसे हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा। हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स ने फिल्म का एक्शन डिजाइन किया है।

उनके सुपरवाइजिंग में ही अबु धाबी में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया था। केनी ने बताया कि वह हैदराबाद में इंटरवेल सीक्वेंस शूट करेंगे। इस दौरान सीन में जबरदस्त एक्शन-स्टंट देखने को मिलेगा। बता दें, इसी 3 मार्च को फिल्म का मेकिंग वीडियो 'शेड्स ऑफ साहो' नाम से जारी किया गया था। जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने बेहद पसंद किया। इस वीडियो को तीन दिन में ही डेढ़ करोड़ व्यूज मिले थे।

फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में नजर आएंगी। इसके अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ, मंदिर बेदी, अरुण विजय, संपत राज जैसे एक्टर नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। 'साहो' को तीन भाषाओं में बनाया जा रहा है। इसमें तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा शामिल है। इसकी शूटिंग अबु धाबी, रोमानिया, हैदराबाद और मुंबई की जा रही है।

#Prabhas #Baahubali #Saaho #shradha kapoor #Making Video
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe