Advertisment

Bihar Sthapna Diwas: Saanand Verma ने बिहार के गौरव का बखान किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Bihar Sthapna Diwas: Saanand Verma ने बिहार के गौरव का बखान किया

हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस या बिहार स्थापना दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन बिहार राज्य का निर्माण हुआ था. इसके 111वें वर्ष में, बिहार में जन्मे सानंद वर्मा, जोकि एण्डटीवी के कल्ट काॅमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका निभा रहे हैं, अपना क्षेत्रीय गौरव व्यक्त कर रहे हैं और बिहार के लोगों को शुभकामनायें दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मैं गर्व से एक बिहारी हूँ और मैंने निजी तथा पेशेवर तौर पर जो कुछ भी पाया है, वह बिहार के मेरे दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों से मिला है. बिहार दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है, अपनी सांस्कृतिक धरोहर, स्मारकों, कला, संगीत और वास्तुशिल्प से लेकर समृद्ध इतिहास और स्वादिष्ट पकवानों तक. बिहार के कई आकर्षक पहलू हैं, लेकिन मैं कुछ से आपका परिचय करा देता हूँ. 'बिहार' संस्कृत और पाली के शब्द 'विहार' से निकला है, जिसका मतलब आश्रय या घर होता है. आश्चर्य की बात यह है कि मानव इतिहास के सबसे रोमांचक विचारों में से एक, 'अहिंसा' की अवधारणा बिहार से ही निकली है. इस राज्य का एक शानदार इतिहास है, यहाँ बड़े-बड़े साम्राज्य फले-फूले और मिटे हैं. बिहार की समृद्ध भूमि अपने व्यंजनों, जैसे कि लिट्टी चोखा, चना घुगनी, खाजा, आदि के लिये भी बहुत प्रसिद्ध है." 

उन्होंने आगे कहा, "इस राज्य में कई उल्लेखनीय ऐतिहासिक स्मारक हैं और यह विभिन्न धर्मों, जैसे कि हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख और इस्लाम के लिये एक पवित्र स्थल है. भारत के सभी राज्यों में से बिहार को बुद्ध के जीवन के साथ सबसे ज्यादा जोड़कर देखा जाता है और इस कारण यहाँ तीर्थस्थलों की एक श्रृंखला बनी है, जिसे बुद्ध सर्किट कहा जाता है. हालांकि, मनोरंजन उद्योग में अपनी बोली के लिये बिहार की लोकप्रियता पर भी मुझे गर्व है. बिहार के मेरे सभी साथियों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं और मैं यही आशा करता हूं कि हमारा राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को छूता रहे."

सानंद वर्मा को 'भाबीजी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शु क्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisment
Latest Stories