New Update
/mayapuri/media/post_banners/dd181c4066cc9d5872d3be0efa41e8c8c32e45ec4567565296b2b1f782249a09.jpg)
अल्ट बालाजी और Zee5 ने एक नया शो लॉन्च किया है 'फिक्सर' जो कि मिस्ट्री और एक्शन से भरपूर है. इस शो की कहानी एक पुलिस ऑफिसर जयवीर मलिक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार शब्बीर आहलूवालिया निभा रहे हैं. 12 एपिसोड के इस शो में जयवीर मलिक अनेकों केस सुलझाते दिखेंगे पर क्या वो अपने जीवन को सुलझा पाते हैं? शो के निर्माता हैं साकेत साहनी और निर्देशक हैं सोहम शाह. शब्बीर अहलूवालिया के अलावा इस शो में ईशा कोप्पिकर,माही गिल,तिग्मांशु धूलिया,वरुण वडोला,करिश्मा शर्मा,अंशुमन मल्होत्रा और अनिल धवन भी दिखेंगे.
उम्मीद है इस 12 एपिसोड की सीरीज को दर्शक जरूर पसंद करेंगे.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
Latest Stories