नेटफ्लिक्स की पॉप्युलर वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्रेड गेम्स की दूसरी सीरीज में भी पंकज त्रिपाठी दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। पहली सीरीज में गुरुजी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी दूसरी सीरीज में ओशो रजनीश से प्रेरित दिखाई दे रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, सेक्रेड गेम्स-2 में पंकज त्रिपाठी का किरदार 80 के दशक में मशहूर रहे ओशो रजनीश से प्रेरित है। बताया जा रहा है कि पंकज को देखते हुए जब इस किरदार के बारे में लिखा जा रहा था तब भी ओशो को ध्यान में रखा गया था। इस वेबसीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्कि कोएचलिन और रणवीर शौरी भी शामिल हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब नेटफ्लिक्स में ओशो से प्रेरित किसी किरदार को दिखाया गया हो। इससे पहले नेटफ्लिक्स में ओशो रजनीश पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा चुकी है। वाइल्ड वाइल्ड कंट्री नाम से बनी इस डॉक्यूमेंट्री को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी क्रिकेट वर्ल्डकप पर बन रही फिल्म 83 में भी नजर आएंगे। फिल्म में पंकज टीम इंडिया के मैनेजर रहे मान सिंह का रोल निभाते नजर आएंगे।