Advertisment

वेब सीरीज की जगत में सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर आज भी सबसे लोकप्रिय !!

author-image
By Mayapuri Desk
वेब सीरीज की जगत में सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर आज भी सबसे लोकप्रिय !!
New Update

वेब सीरीज की जगत में ‘गणेश गायतोंडे’ और ‘कालीन भैया’ आज तक के सबसे लोकप्रिय किरदार हैं। और यही बात उनके वेब सीरिज की भी हैं। नेटफ्लिक्स के शो ‘सेक्रेड गेम्स’ और अमेज़न प्राइम के ‘मिर्ज़ापुर’ यह दोनों क्राइम थ्रिलर शोज स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के वेब श्रृंखला श्रेणी के सबसे लोकप्रिय शोज रहें हैं।  जबकि इसी महीने में शुरु हुई ‘मेड इन हेवन’ अभी तक चार्ट्स पर टॉप-5 तक नहीं पहुंची है।

स्कोर ट्रेंड्स के आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रियता में  सेक्रेड गेम्स पहले पायदान पर हैं। जिसके पिछे ही दुसरे पायदान पर मिर्जापुर हैं। वही, आर माधवन और अमित साध स्टारर अमेज़न प्राइम की वेबसीरीज ‘ब्रीद’ तिसरे रैंक पर हैं। किर्ती कुल्हारी-सायनी गुप्ता स्टारर  ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ चौथे रैंक पर हैं। तो रोनित रॉय-मोना सिंह स्टारर ‘कहने को हमसफर है’ पांचवे पायदान हैं।

इस वक्त सेक्रेड गेम्स और मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई हैं। इसी के चलते डिजिटल और वायरल न्यूज़ में इन दोनो वेबसीरिज की चर्चा हैं। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं।

लोकप्रियता में सबसे अव्वल रहें, सेक्रेड गेम्स ने डिजिटल न्यूज, न्यूजपेपर और वायरल न्यूज तीनों में पूरे अंक हासिल किए। जबकि,  मिर्ज़ापुर ने डिजिटल न्यूज़, सोशल और वायरल न्यूज़ श्रेणियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ को युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली हैं। तो, ऑल्ट बालाजी की ‘कहने को हमसफर है’ ने पिछले कुछ हफ्तों से लोकप्रियता चार्ट पर स्थिर बने रहेंकर सबको चौका दिया हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल, बताते हैं, “हमने जैसे ही, वेबसीरीज और उनमें अभिनय करनेवाले स्टार्स को स्कोर ट्रेंड्स में ट्रैक करना शुरू किया। हमें नजर आया की, वेब श्रृंखला को सोशल, वायरल समाचार, डिजिटल समाचार और समाचार पत्रों में काफी ज्यादा लोकप्रियता हैं। सैक्रेड गेम्स और मिर्जापुर इन दो क्राइम थ्रिलर शोज लगातार स्कोर ट्रेंड्स चार्ट पर लोकप्रियता में अपनी पकड बनायें हुए हैं।  हाल ही में रिलीज हुई ‘मेड इन हेवन’ स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर लोकप्रियता में काफी तेजी से आगे बढ रहीं हैं।

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुकट्विटरप्रिंट प्रकाशनवायरल न्यूजब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

#Web Series #Mirzapur #Scared Games
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe