cyrus mistry की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दुःखी होकर अभिनेत्री Dia Mirza लोगो को जागरूक करने आगे आई!

author-image
By Mayapuri
New Update
Dia Mirza

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि मशहूर उद्योगपति कार में पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी . इस दुनिया से सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का जाना एक बड़ी क्षति है. उनकी मौत के साथ ही सड़क हादसों को लेकर नए सिरे से चिंता शुरू हो गई है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा  भी लोगों को जागरुक करने के लिए अब आगे आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से कार यात्रा के दौरान सीट बेल्ट जरूर पहनने की अपील की है.

अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी अभिनय  के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा आगे रहती हैं. वह अक्सर सामाजिक और लोक हित संबंधी मुद्दों पर खुलकर अपनी आवाज उठाती नजर आती हैं. एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री के जान गंवाने के बाद दीया मिर्जा लोगों से कार में बैठने के दौरान सीट बेल्ट पहनने की गुजारिश करती नजर आई हैं. अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बाकायदा एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं आपसे कार में बैठने के बाद अपनी सीट बेल्ट पहनने की विनती करती हूं. अपने बच्चों को भी सीट बेल्ट पहनना सिखाएं. इससे जीवन की सुरक्षा होती है.

दीया मिर्जा (Dia Mirza) के इस सोशल  पोस्ट पर फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘जो चीजें मायने रखती हैं, उनके लिए सेलेब्स को इसी तरह अपनी आवाज उठानी चाहिए. बहुत शानदार दीया (Dia Mirza).’ एक अन्यू यूजर ने लिखा, ‘कोर्स में रोड सेफ्टी एजुकेशन दी जानी चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘जब आप यात्री सीट पर बैठे हों और कार हाइवे पर हो तब तो खासतौर से सीट बेल्ट पहननी चाहिए.

हमारे देश के इस तरह के सामाजिक सोच पनपाने कलाकारो के संदेशो को गंभीरता से लेकर ऊस पर कुछ हद्द तक अमल भी करते हैं. पर साथ ही साथ इस तरह के सामजिक संदेश कुछ सेकंदो के लगातार सेलिब्रेयो के जरिये रियालिटी शो वगैरा जैसे माध्यमो के जरिये दिये जाने चाहिए. जिसके सरकार सर सामाजिक संघटनो ने भी एक जागृती के रूप आवाज बुलंद करणी चाहिए.

Latest Stories