Advertisment

साध्वी ऋतंभरा पहुंची खाटू श्याम के दर्शन के लिए

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
साध्वी ऋतंभरा पहुंची खाटू श्याम के दर्शन के लिए

खाटू श्याम जी के दर्शन करके आज मेरा हृदय गदगद हो गया और इस अलौकिक दर्शन से मेरे हृदय में नई ऊर्जा समाहित हो गई यह कहना था साध्वी ऋतंभरा का, आज साध्वी ऋतंभरा जी टी करनाल रोड स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में पहुंची और उन्होंने पूरे मंदिर की परिक्रमा की. इस अवसर पर खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने मंदिर की प्रमुख परिक्रमा करते  हुए वहां की विशेषताएं बताई साथ ही शक्तिपीठ गुफा दर्शन नगाड़े की भी विशेषता बताई. साध्वी ऋतंभरा ने यहां आकर घनश्याम गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा यहाँ अप्रतिम मन की  शांति है  उन्होंने यहां आकर कहा कि मैं यहां पर बार-बार आना चाहूंगी उन्होंने आगे कहा  कि यह पूरा धाम देखकर मन खुश हो गया यहां मैं देख रही हूं कि लोग लाइनों में लगे हैं लेकिन उन सब के चेहरे पर एक खुशी है कोई परेशान  नहीं  है खुशी से लाइन में लगे हैं ताकि वह अपने भगवान के दर्शन अच्छी तरह कर सके और यहां की व्यवस्था देख कर मैं बहुत खुश हूं. घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा कि खाटू श्याम दिल्ली धाम ऐसा धाम  बन गया है जहां पर अलौकिक दर्शन तो होंगे ही साथ ही खाने पीने, शौचालय  की व्यवस्था का भी उचित इंतजाम किया गया है ताकि यहां पर आए हुए सभी भक्तों को पूरी सुविधा मिल सके. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता व अन्य ट्रस्टी भी उपस्थित रहे.

Advertisment
Latest Stories