Advertisment

Sai Chand Death: तेलंगाना के लोक गायक साई चंद का 39 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Saichand Death

Saichand Death: लोक गायक और पीपुल्स आर्टिस्ट और स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष वी साईचंदर का 29 जून 2023 को निधन (Sai Chand passes away) हो गया हैं. वहीं वी साईचंदर जिन्हें साई चंद (Sai Chand) के नाम से जाना जाता है का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन (Saichand Died) हो गया. गायक की हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु (Saichand Dies) हो गई. वह 39 साल के थे.

भारत राष्ट्र समिति के सदस्य थे साई चंद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई चंद ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नगरकुर्नूल जिले के एक अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उनकी हालत ख़राब होने के कारण उन्हें हैदराबाद स्थानांतरित करना पड़ा. साई चंद ने तेलंगाना राज्य आंदोलन में भाग लिया था. वह भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) के सदस्य थे.  

बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने साईचंद की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में साईचंद की मृत्यु से वह बहुत प्रभावित हुए थे, उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य आंदोलन के हिस्से के रूप में संस्कृति आंदोलन में साईचंद की भूमिका अमूल्य थी.

Advertisment
Latest Stories