'भूत पुलिस' में सैफ अली खान के साथ धमाल मचाएगें फातिमा और अली फजल

author-image
By Chhaya Sharma
'भूत पुलिस' में सैफ अली खान के साथ धमाल मचाएगें फातिमा और अली फजल
New Update

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी फिल्म बाजार' के काफी चर्चा में हैं। लोगों ने नकी इस काफी पंसद किया था। हाल ही में अब उनको लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही है। दरअसल सैफ जल्द ही फातिमा सना शेख और अली फजल के साथ पवन कृपलानी की फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसे 3डी में शूट किया जाएगा। फॉक्स स्टार स्टूडियो ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का निर्देशन 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे पवन कृपलानी करेंगे।

बता दें कि पहले इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था लेकिन बाद में अभिषेक की जगह इसमें सैफ को ले लिया गया। वहीं इस फिल्म का नाम 'तांत्रिक' रखा गया था लेकिन फिर इसका नाम 'भूत पुलिस' रखा गया फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरु हो जाएगी। सेफ पहली बार इस फिल्म से फातिमा सना शेख और अली फजल के साथ काम करने जा रहे है।

फिलहाल सैफ इन दिनों वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' सीजन 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा सैफ अली खान, अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में भी काम कर रहे हैं।

#bollywood news #bollywood #Instagram #Fatima Sana Shaikh #BHOOT POLICE #Ali Fazal #Social Media #Bollywood Actress #bollywood movie
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe