/mayapuri/media/post_banners/cfff652328e7920ad6388645f0bb0c5fe59fcd347a4f328201c963933fc65bbf.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सैफ अपने खाली समय को थोड़ा एन्जॉय करना चाहते हैं। दरअसल सैफ की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वो अपने गुरुग्राम स्थित पटौदी पैलेस में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें पटौदी महल के अंदर की हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9f29c1f98c18215d9062a75a675afd0b6e8ad00a38c6863f31e899f263ab7194.jpg)
इन तस्वीरों में सैफ अपने महल में अलग अलग जगह पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनका यह महल कितना आलीशान है। इसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही सैफ की कुछ और तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिनमें वो अपने इलाके के आम लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1977b68e838962c4e4103493b15000a7f17786c1193291121068c6c327db8e74.jpg)
बताया जाता है कि कई फिल्में सैफ के इस महल में शूट की गई हैं। मालूम हो कि सैफ क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। सैफ के पिता को टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता था और वह 1952 से 1971 तक पटौदी के नवाब थे।
/mayapuri/media/post_attachments/1857f206fa41b6858fa1b4dfc7381bd57c228e379f4167bf8fb403b30a6dfa18.jpg)
बता दें कि फिल्म तानाजी में सैफ अली खान के अलावा एक्टर अजय देवगन लीड रोल में हैं। इस फिल्म में वह साम्राज्य के सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाएंगे, जो 17वीं सदी में मराठा साम्राज्य के संस्थापक भी रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/32297c184c7a07c5d6447d94c4118482a9cf92c7fe15229a43917f2144c4d918.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)