/mayapuri/media/post_banners/30c2afb5ba3e9ff158dd8127da6c1b5e1de3bc1e7447ee42d5529b44c8af9e87.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों में बिजी है। उनकी फिल्मों से रिलेटेड उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/4dcacc9cf1bd0454d376e3ad230f778a388ff54ff1d1707904f68d04d15b0401.jpg)
हाल ही में फिल्म के सेट से सैफ की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह खून से लथ-पथ नजर आ रहे है। तस्वीरों में सैफ कार में बैठे नजर आ रहे थे और उनकी शर्ट और माथे पर खून लगा हुआ है। तस्वीरों में सैफ खून में लथपथ भले ही दिखाई दे रहे थे लेकिन जब अपनी कार में देखा गया तो वो बहुत ही नॉर्मल दिखाई दिए। दरअसल, सैफ अपनी फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर सीधे अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/7952a46b517db3a97550b27b5556e3eaadd221a72939144fbe06390be598660a.jpg)
इसे पहले भी उनके फिल्म के सेट से सैफ के लुक की तस्वीरें भी लीक हुई थी। उन तस्वीरों में सैफ नागा साधू के लुक में नजर आए थे। सैफ भी पिछले कुछ समय से अपने इस किरदार के लुक के लिए काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/00c6d94dd596aa6a624fc41151b92c13743a27ae3a0eb5fcf73f1f4b6b653be1.jpg)
बता दें कि सैफ अली खान निर्देशक जोया हुस्सैन और मानल मिंज की फिल्म मुक्केबाज और अजय देवगन की बिग बजट फिल्म तानाजी मे नजर आएंगे। अजय देवगन की इस फिल्म में सैफ अली खान विलन का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी फिल्म तानाजी में मुख्य किरदार में होंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/8b0962fea07135414357a9a3e97e3dbfd88fa9afca6a5e17d8d41876f052fc85.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)