पद्मश्री अवार्ड को नहीं लेना चाहते थे सैफ अली खान, अरबाज के चैट शो में खोला राज By Chhaya Sharma 15 May 2019 | एडिट 15 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो 'क्विक हील पिंच' को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस चैट शे में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की है। अब इस चैट शो के अगले एपिसोड का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें इस बार अरबाज के शो में सैफ अली खान पहुंचे है। यहां सैफ ने अपनी लाइफ से रिलेटिड कई खुलासे किए। शो की थीम के मुताबिक अरबाज ने सोशल मीडिया पर सैफ के लिए ट्रोलर्स के मैसेज पढ़कर सुनाए। इन सभी मैसेज में सैफ को लेकर ट्रोलर्स ने खरी खोटी सुनाई। ट्रोलर्स ने सैफ को मिले पद्मश्री सम्मान, रेस्टोरेंट में झगड़ा और उनकी एक्टिंग पर भी सवाल खड़े किए। अरबाज ने सैफ को मैसेज पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था 'सैफ एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा और एक रेस्टोरेंट में झगड़ा भी किया, इन्हें एक्टिंग भी नहीं आती फिर भी इन्हें फिल्म मिल जाती है।' इस पर सैफ ने कहा कि यहां बहुत सारी चीजें हैं, पहली बात जो लिखा है कि मैं ठग हूं लेकिन वह मैं नहीं हूं, बाकी सब बातें सही हैं..., मुझे लगता है पद्म श्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या इसके खरीदना पॉसिबल है यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए हमें मोस्ट सीनियर लोगों से पूछना होगा। मुझे लगता है कि पद्म श्री का सम्मान मुझे नहीं लेना चाहिए था, फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा काबिल हैं इस पद्म सम्मान के लिए, बहुत सारे सीनियर एक्टर को अभी तक यह सम्मान नहीं मिला है।' सैफ ने आगे कहा-'जब मुझे पद्मश्री का सम्मान दिया जा रहा था, तब मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि तुम इस पॉजिशन में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा मिल रहे इस सम्मान को लेने से इनकार कर सको, मैंने कहा ठीक है और खुशी-खुशी सम्मान ले लिया।' वहीं बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए कमेंट पर सैफ ने कहा-'मुझे इस नाम में कोई भी बुराई नहीं लगती ।यह नाम बेहद पसंद है। सैफ ने बेटे के नाम का मतलब बताते हुए कहा कि तैमूर का मतलब आयरन होता है यह एक मजबूती का प्रतीक है लेकिन लोगों को लगता है कि मैंने शासक तैमूरलंग जो इतिहास में एक खूनी योद्धा के रूप में मशहूर था, उसके नाम पर रखा है। सैफ ने कहा कि तैमूर और तिमुर दो अलग-अलग शब्द हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ इन दिनों फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह फिल्म 'हंटर' और 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगे। #bollywood news #bollywood #Saif Ali Khan #Instagram #Padma Shri #Social Media #bollywood movie #Taimur #arbaz khan #bollywood actore हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article