Advertisment

सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का फर्स्ट लुक आउट, पहली बार बनेंगे नागा साधू

author-image
By Sangya Singh
New Update
सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का फर्स्ट लुक आउट, पहली बार बनेंगे नागा साधू

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म में एक नए अवतरा में नज़र आने वाले हैं। सैफ अली खान की इस नई फिल्म 'लाल कप्तान' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में सैफ एक नागा साधु के किरदार में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है। फिल्म का फर्स्ट लुक एरोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। फर्स्ट लुक को लॉन्च करते हुए टैग लाइन में लिखा है, 'राख से जन्मा...राख हो जाने को'।

Advertisment

आप ये फोटो देखिए जिसमें सैफ अली खान को इस लुक में पहचान पाना मुश्किल है। सैफ इस फिल्म में एक नागा साधु का किरदार निभा रहे हैं जो बदला लेना चाहता है। फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं और ये इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी।

आपको बता दें कि ये फिल्म कुछ समय पहले भी चर्चा में आई थी जब नागा साधु के लुक में फिल्म के सेट से सैफ अली खान की फोटो लीक हो गई थी। सैफ की जो तस्वीर लीक हुई थी उसमें उनका लुक हॉलीवुड कैरेक्टर जैक स्पैरो से काफी मिलता जुलता लग रहा था। इस लुक की वजह से सैफ को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।

फिल्म के बारे बात करते हुए सैफ ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म में अपने रोल के लिए तैयार होने में करीब 2 घंटे का समय लगता था। बता दें कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान में भी की हुई है। फिल्म में अपने किरदार को लेकर सैफ ने बताया कि इस फिल्म में वो एक ऐसे नागा साधू का किरदार निभा रहे हैं जो बदला लेने चाहता है और एक ब्रिटिश सैनिक को मार देता है।

Advertisment
Latest Stories