क्यों भारत सरकार को पद्मश्री सम्मान वापस करना चाहते हैं सैफ अली खान ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
क्यों भारत सरकार को पद्मश्री सम्मान वापस करना चाहते हैं सैफ अली खान ?

की थीम के हिसाब से कुछ ट्रोलर्स के मैसेज खुद सैफ से पढ़वाए। शो में लिस्ट किए गए पहले ही ट्रोल में सैफ अली खान की जमकर खिंचाई की गई थी। ट्रोल करने वाले ने सैफ को लताड़ते हुए बेटे तैमूर अली खान के नाम से जुड़ा विवाद, सैफ को मिले पद्मश्री सम्मान, रेस्टॉरंट में झगड़े वाली बात को शामिल किया और सैफ की ऐक्टिंग को बुरा कहते हुए उन्हें ट्रोल किया।

ट्रोलर ने लिखा, 'सैफ अली खान एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है और एक रेस्टॉरंट में कुछ लोगों की पिटाई भी की थी, पता नहीं कैसे इन्हें रोल मिलता है, जबकि इनको ऐक्टिंग नहीं आती है।'

भारत सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं- सैफ

इसके जवाब में सैफ कहते हैं, 'यहां बहुत सारी चीजें हैं, पहली बात जो लिखी है कि मैं ठग हूं, वह मैं नहीं हूं, लेकिन बाकी सब बातें सही हैं...नहीं मुझे लगता है पद्मश्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह ( पद्मश्री सम्मान खरीदना ) पॉसिबल है यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए हमें मोस्ट सीनियर लोगों से पूछना होगा। मुझे लगता है कि पद्मश्री का सम्मान मुझे नहीं लेना चाहिए था, फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा काबिल हैं इस पद्म सम्मान के लिए, बहुत सारे सीनियर ऐक्टर को अभी तक यह सम्मान नहीं मिला है।'

मुझसे भी कम काबिल लोगों को मिला पद्मश्री सम्मान- सैफ

सैफ आगे कहते हैं, 'यह मेरे लिए बहुत ही शर्म की बात है, यह बात भी है कि यह सम्मान कुछ ऐसे लोगों को भी मिला है, जो मुझसे भी कम काबिल हैं, लेकिन अब मैं यह पद्मश्री सम्मान सरकार को वापस करना चाहता हूं। जब मुझे पद्मश्री का सम्मान दिया जा रहा था, तब मेरे पिता ने मुझे कहा था कि तुम इस पॉजिशन में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा मिल रहे सम्मान के लिए इनकार कर सको। मैंने कहा, ठीक है और खुशी-खुशी सम्मान ले लिया। मैंने सोचा था कि आज नहीं तो कल शायद मैं कुछ ऐसा काम करूंगा, जिससे इस सम्मान को डिजर्व कर पाऊंगा, तब लोग मुझे इस सम्मान के लिए सही भी समझेंगे।'

मंगोलियन राजा तिमूर था, तैमूर बिलकुल अलग है- सैफ

बेटे तैमूर के नाम पर सफाई देते हुए सैफ ने कहा, 'मुझे इसमें बुराई नजर नहीं आती। मुझे यह नाम बहुत खूबसूरत लगता है। तैमूर का मतलब आयरन होता है और यह एक मजबूती के प्रतीक का नाम है। मैं इस नाम को लेकर हुए विवाद से भी वाकिफ हूं। लोगों को लगता है कि यह नाम मैंने टर्किस मंगोलियन तैमूर के नाम पर बेटे का नाम रखा है। दोनों नामों में फर्क है, जो लोग समझ ही नहीं पाए। मेरे बेटे का नाम तैमूर है और मंगोलियन राजा तिमूर था। दोनों ही वर्ड्स बिल्कुल अलग हैं।'

हम अपनी गलतियों की सजा भुगत चुके हैं- सैफ

रेस्टॉरेंट वाले झगड़े पर सैफ ने कहा, 'रेस्टॉरेंट में कुछ लोगों से मारपीट की बात दुर्भाग्यपूर्ण है, इस बात के लिए कोई माफी नहीं है। मूवी स्टार्स या किसी भी सेलेब्स को ऐसे ट्रबल से बचना चाहिए, लेकिन यहां मैं एक बात बताना चाहूंगा कि कभी-कभी आप खुद को ऐसे ट्रबल से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई इतना क्रेजी होता है कि वह आपको बार-बार उत्तेजित करता है, फिर आप भी अपना आपा खो देते हैं और बहस और खींचतान शुरू हो जाती है, इस बात को बुरी तरह पीटना नहीं कहना चाहिए। वैसे भी इस बात को 10 साल हो चुके हैं। हम अपनी गलतियों की सजा भुगत चुके हैं।'

मैं हर दिन अपनी ऐक्टिंग में निखार लाने की कोशिश करता हूं- सैफ

अपनी ऐक्टिंग को लेकर हुई ट्रोलिंग में सैफ कहते हैं, 'रही बात मुझे ऐक्टिंग न आने की और उसके बाद भी काम मिलता है तो मैं यही कहूंगा कि ट्रोल करने वाले ने यहां थोड़ी ज्यादती कर दी है। मैं हर दिन अपनी ऐक्टिंग में निखार लाने की कोशिश करता हूं। ऐक्टिंग का काम बहुत ही खूबसूरत और बारीकी से किया जाने वाला काम है। मैं हर बार अपने नए ऐक्ट में कुछ नया करने की कोशिश करता हूं, बहुत पढ़ता भी हूं कि और क्या नया किया जा सकता है। मुझे हाल ही में कुछ लोगों ने मेरी ऐक्टिंग को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है।'

Latest Stories