नवाजुद्दीन और सैफ अली खान स्टारर नेटफ्लिक्स की ओरिजनल इंडियन वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स को लोगों ने काफी पसंद किया और उसे बहुत लोकप्रियता भी हासिल हुई है। इस सीरीज के बाद अब लोग इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बड़ी बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि अब इस सीरीज के दूसरे सीजन में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अप्रैल, 2019 से पहले इसकी शूटिंग शुरु नहीं हो सकती है।
सीजन-2 में नहीं होंगे सैफ
आपको बता दें, कि पहले सीजन में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। लेकिन हाल ही में सैफ ने जो एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा इशारा दिया, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे इस सीरीज के अगले पार्ट में नज़र नहीं आएंगे या फिर उनकी भूमिका बहुत छोटी सी ही हो सकती है। सैफ ने कहा है, 'मुझे इस बारे में बात करना पसंद है। लेकिन इससे ज्यादा मैं अभी आपको कुछ भी नहीं बता सकता हूं। मेकर्स सैक्रेड गेम्स में कई बड़े बदलाव करने वाले हैं। फिलहाल इतना ही बता सकता हूं, क्योंकि मुझे ज्यादा बात करने के लिए मना किया गया है।'
'मी टू' ने सीरीज पर डाला असर
खबरों के मुताबिक, सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी ही मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं, इन दिनों बॉलीवुड में वर्कप्लेस पर महिलाओं के शोषण के खिलाफ चल रहे मीटू कैंपेन ने इस सीरीज पर काफी प्रभाव डाला है। जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और राइटर वरुण ग्रोवर इस कैंपेन के बाद आरोप-प्रत्योरोपों में उलझे नजर आ रहे हैं।