Advertisment

भू माफिया से परेशान हुए दिलीप कुमार, सायरा बानो ने PM मोदी से मांगी मदद

author-image
By Sangya Singh
New Update
भू माफिया से परेशान हुए दिलीप कुमार, सायरा बानो ने PM मोदी से मांगी मदद

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने पीएम मोदी से मदद की अपील की है। दरअसल, सायरा बानो एक भू माफिया समीर भोजवानी की रिहाई से परेशान हैं। सायरा बानो का कहना है कि समीर भोजवानी ने उनके बंगले के दो प्लॉट पर झूठा मालिकाना दावा किया है।

भू माफिया से मिल रही है धमकी

आपको बता दें, कि दिलीप कुमार का मुंबई के बांद्रा में पॉश इलाके पाली हिल इलाके में स्थित है। सायरा बानो ने ट्वीट कर लिखा- “मैं सायरा बानो खान पीएम नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करती हूं, भू माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धमकी दी जा रही है। मैं आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन करती हूं। गौरतलब है कि भोजवानी को आर्थिक अपराध शाखा ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था”।

जानकारी के मुताबिक, भू माफिया समीर भोजवानी द्वारा दो प्लॉट पर झूठा मालिकाना दावा करने पर सायरा बानो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस साल शुरूआत में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को शक था कि भोजवानी ने प्रॉपर्टी के फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार कराए थे। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित घर पर छापा भी मारा था। भोजवानी के घर से धारदार हथियार बरामद किए थे।

दिलीप कुमार के प्लॉट पर झूठा मालिकाना दावा

आपको बता दें, कि दिलीप कुमार को पिछली बार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती को करवाया गया था। इस समय उन्हें सीने में संक्रमण की शिकायत हुई थी। दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानो समय-समय पर सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ की अपडेट देती रहती हैं। पिछले साल दिलीप कुमार के मौत की अफवाह उड़ी थी। हालांकि, सायरा बानो ने इस अफवाह को खारिज किया था।

Advertisment
Latest Stories