Advertisment

सायरा बानो ने एक बार फिर की पीएम मोदी से गुजारिश, कहा- आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हैं

author-image
By Sangya Singh
सायरा बानो ने एक बार फिर की पीएम मोदी से गुजारिश, कहा- आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हैं
New Update

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लॉट को लेकर चलने वाला विवाद थम ही नहीं रहा है। सायरा बानो ने इसको लेकर 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ट्विट किया था। इसके बाद उन्होंने हाल ही में एक और ट्विट कर अपनी परेशानी सामने रखी है और मदद मांगी है।

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सायरा बानो खान की तरफ से गुजारिश है कि अपॉइंटमेंट का इंतजार है। मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगातार दिए जा रह आश्वासन से थक चुकी हूं। मैं बहुत कोशिश कर रही हूं, सर आप ही मेरी आखिरी आशा हैं, जो दिलीप साहब के घर को भू माफिया समीर भोजवानी से बचा सकते हैं। मैं निवेदन करती हूं।

सायरा बानो इस बात से बेहद चिंतित भी हैं और परेशान भी हैं। दरअसल, उनके पाली हिल के मकान को लेकर बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई के मद्देनजर सायरा ने इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री से मुलाकात का 16 दिसंबर को अनुरोध किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, मैं सायरा बानो खान प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं। जमीन माफिया समीर भोजवानी जेल से बाहर आ गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन और बल के आधार पर धमकी दी जा रही है। इसी सिलसिले में आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है।

आपको बता दें, कि इस साल सायरा ने पुलिस से संपर्क किया था और भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जनवरी में पुलिस अपराध शाखा ने दिलीप कुमार के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

#bollywood news #PM Modi #Dilip Kumar #Saira Bana
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe