Kishore Kumar Birthday: Saira Banu ने की Dilip Kumar संग Kishore Kumar की तस्वीर

author-image
By Asna Zaidi
Kishore Kumar Birthday: Saira Banu ने की Dilip Kumar संग Kishore Kumar की तस्वीर
New Update

Kishore Kumar Birthday: हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के एक बेहतरीन गायक, एक्टर और निर्माता और हास्य अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले किशोर कुमार का आज जन्मदिन (Kishore Kumar Birthday) है. 4 अगस्त 1929 को जन्मे किशोर कुमार पूरी इंडस्ट्री में अपनी जिद और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते थे. वहीं किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर सायरा बानो ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की.

सायरा बानो ने शेयर की किशोर कुमार की तस्वीर (Saira Banu remembers Kishore Kumar on his birth anniversary)

https://www.instagram.com/p/CvgqqSNo089/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दे एक्ट्रेस सायरा बानो अपने पति दिलीप कुमार के निधन की दूसरी बरसी पर इंस्टाग्राम से जुड़ीं तब से वह दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के किस्से और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इस बीच आज 4 अगस्त 2024 को सायरा बानो ने किशोर कुमार और दिलीप कुमार की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में किशोर कुमार और दिलीप कुमार आपस में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि "किशोर कुमार को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं, जिन्होंने साहब और मुझे दोनों को यादगार धुनें दीं जो हमारे दिलों में बसी हुई हैं और हमें अपनी कुछ पसंदीदा फिल्मों जैसे सगीना और पड़ोसन में भी वही अभिनय करने का सौभाग्य मिला".

 किशोर कुमार ने कई भाषाओं में गाए गाने

किशोर कुमार लंबे समय तक राजेश खन्ना और देव आनंद समेत कई मशहूर सितारों की आवाज बने रहे. किशोर दा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि कन्नड़, मलयालम, असमिया, गुजराती, मराठी और बंगाली भाषाओं में भी गाने गुनगुनाए. किशोर कुमार लंबे समय तक राजेश खन्ना और देव आनंद समेत कई नामी सितारों की आवाज बने रहे. किशोर दा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि कन्नड़, मलयालम, असमिया, गुजराती, मराठी और बंगाली भाषाओं में भी गाने गुनगुनाए.

#Kishore Kumar #Saira Banu remembers Kishore Kumar on his birth anniversary #Kishore Kumar Birthday #Dilip Kumar #Saira Banu
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe