Advertisment

सैयामी खेर ने एडिडास अपराइजिंग 3.0 रेस को फ्लैग-ऑफ किया !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सैयामी खेर ने एडिडास अपराइजिंग 3.0 रेस को फ्लैग-ऑफ किया !

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जया से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद, स्टारडस्ट अवॉर्ड में सुपरस्टार ऑफ टूमोरो और दादासाहब फाल्के पुरस्कार में बेस्ट डेब्यू फीमेल से नवाजी गयी सैयामी खेर अब युवाओं के लिए युथ आयकन के रूप में उभर कर आ रहीं हैं।

Advertisment

यह खूबसूरत अभिनेत्री अब एडिडास के अपराइजिंग 3.0 की ब्रांड अंबेसडर बन गयीं है। एडिडास अपराइजिंग का उद्देश्य हैं, फुटबॉल, बैडमिंटन, रेस-रनिंग और ज़ुम्बा सहित कई खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देना। उन्होंने रोहित शर्मा और के एल राहुल के साथ एडिडास अपराइजिंग 3.0 प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था।

सैयामी खुद एक स्पोर्ट्स-वुमन हैं। नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई, वरली) में एक बैडमिंटन समारोह का भी वह हिस्सा रह चुकी हैं।जिसमें साइना नेहवाल और पुलेला गोपीचंद जैसे खिलाड़ी थे। उन्होंने बांद्रा फोर्ट में एक दौड़ का भी फ्लैग ऑफ किया था।

Advertisment
Latest Stories